Pineapple Farming: 12 महीने होती है खेती, एक बार देता है फल, किसी भी मौसम में लगाके, छापे पैसा

Pineapple Farming: 12 महीने होती है खेती, एक बार देता है फल, किसी भी मौसम में लगाके, छापे पैसा। चलिए जानें कैसे होती है अनानास की खेती, और इसकी खेती में कितनी है कमाई।

अनानास की खेती

नमस्कार दोस्तों, रोजाना की तरह आज हम फिर एक नया खेती से जुड़ा बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं। जिसमें आपको पाइनएप्पल यानी कि अनानास की खेती के बारे में जानकारी दी जाएगी। अनानास की खेती से किसानों को अच्छा फायदा है। क्योंकि इसकी खेती साल भर कर सकते हैं, और किसी भी मौसम में कर सकते हैं। अनानास की डिमांड आपने बाजार में देखी होगी। कई भूख बढ़ाने की दवाइयां अनानास से बनती है। यानी कि दवाइयां बनाने में इसका इस्तेमाल किया जाता है।

वही बाजार में भी इसकी अच्छी डिमांड के साथ कीमत मिलती है। जिससे किसान इसकी खेती करके मालामाल हो सकते हैं। तो चलिए जानते हैं और अनानास की खेती कैसे करते हैं, और किन राज्यों में इसकी खेती की जा रही है। इसके साथ एक यह भी जानेंगे कि अनानास की खेती में किसानों को कितना फायदा है, कितनी इसकी कीमत किसानों को मिलती है।

ऐसे करते है अनानास की खेती

अनानास की खेती कई राज्यों के किसान कर रहे हैं, और उनका कहना है कि इसे ज्यादा देखभाल की भी जरूरत नहीं होती। इसे बड़े आसानी से किसान भाई उगा सकते हैं और फल ले सकते हैं। जिसमें कुछ प्रदेश ऐसे हैं जहां साल भर इसकी खेती की जा रही है और इसमें उन्हें ज्यादा पानी की आवश्यकता नहीं होती। यानी कि जिन जगह पर पानी बहुत ज्यादा नहीं है तो वहां भी इसकी खेती कर सकते हैं।

इसमें लगने वाले समय की बात करें तो डेढ़ से 2 साल यानि कि लगभग 18 से 20 महीने लग जाते हैं। जिसमें अनानास को पकने पर तोड़ लिया करते है। इसे लगाने के समय के बाद करें तो आप साल में किसी महीने लगा सकते हैं। लेकिन बढ़िया उपज लेने के लिए आप मई से जुलाई के बीच का समय चुन सकते हैं। यह बेहतर होगा।

Pineapple Farming: 12 महीने होती है खेती, एक बार देता है फल, किसी भी मौसम में लगाके, छापे पैसा

यह भी पढ़े- कॉफी की खेती में है अथाह पैसा, एक बार लगाए पौधा और 50 साल तक कमाए, जानिये कैसे

अनानास की कितनी मिलती है कीमत

देश के कई किसान पारंपरिक खेती के बजाय बागवानी/फल-फूल सब्जियों की खेती की तरफ जा रहे हैं। क्योंकि उन्हें उससे ज्यादा फायदा हो रहा है। ऐसे में अब अनानास की खेती भी कई राज्यों में की जाने लगी है। जैसा कि पहले पश्चिम बंगाल, केरल, त्रिपुरा, असम, और आंध्र प्रदेश राज्यों में ज्यादा अनानास की खेती की जा रही थी। लेकिन अब इससे होने वाली कमाई को देखते हुए बिहार, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के किसान भी खेती कर रहे हैं। इस तरह आप समझ सकते हैं कि इसमें फायदा होगा। तभी अन्य राज्यों के किसान भी कर रहे हैं।

तो बता दे कि यह कमाल का फल होता है। सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है। जिससे इसकी कीमत 150 से 200 रुपए प्रति किलो के हिसाब से रहती है। जिससे अगर एक हेक्टेयर में भी इसकी खेती करते हैं तो किसानों को उससे 30 टन का उत्पादन मिलेगा। तो इस हिसाब से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जब 1 किलो का भाव इतना है तो 30 टन कितने में जाएगा। जिससे किसान लाखों के मालिक बन जाएंगे। लेकिन किसी भी खेती को करने से पहले आपको उसके बारे में पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए। बाजार की मांग को भी देखना चाहिए।

यह भी पढ़े- गोबर नहीं सोना है, महीने के 1 लाख 80 हजार रु से भर रहा जेब, जानिये गोबर और केंचुआ से कैसे युवा हुआ मालामाल

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद