फसलों की कीटों से जबरदस्त सुरक्षा करेगी ये मशीन, कहीं नहीं होगी भूल-चूक, जानिये कैसे दिखायेगी कमाल

फसलों की कीटों से जबरदस्त सुरक्षा करेगी ये मशीन, कहीं नहीं होगी भूल-चूक, जानिये कैसे दिखायेगी कमाल। चलिए जाने यह कौन-सी मशीन है और कैसे काम करती है।

फसलों को कीटों से समस्या

किसान अगर अपनी फसल को कीटो से नहीं बचाएंगे तो उपज कम हो जाएगी। जिसके लिए किसान कई तरीके से कीटों को भगाने का प्रयास करते हैं। लेकिन कभी-कभी केमिकल दबावों का इस्तेमाल करने से बुरे कीटों के साथ-साथ अच्छे कीट भी समाप्त हो जाते हैं। जी हां खेतों में कुछ कीट अच्छे होते हैं, जो मिट्टी को उपजाऊ बनाते है। जबकि कुछ दुश्मन की तरह काम करते हैं। लेकिन आज हम जिस मशीन की बात कर रहे हैं वह आपके खेती के मित्र कीटों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगी। जबकि दुश्मन कीटों को समाप्त कर देगी।

इसके इस्तेमाल में आपको कोई मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी। आप इस मशीन को खेतों में लगा देंगे और सुबह तक खेतों के सारे कीट समाप्त हो जाएंगे। इससे फसल को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा तो चलिए जानते हैं यह मशीन फसलों की सुरक्षा कैसे करेगी और किन कीटों का खत्म करेगी।

फसलों की कीटों से जबरदस्त सुरक्षा करेगी ये मशीन, कहीं नहीं होगी भूल-चूक, जानिये कैसे दिखायेगी कमाल

यह भी पढ़े- धान रोपाई में बचेंगे 5 हजार रु, एक एकड़ में 3 हजार में होगा काम, ये मशीन मजदूरों की करेगी छुट्टी, इससे लगाने में फायदे ही फायदे, जानिये कीमत

फसलों की सुरक्षा करेगी ये मशीन

दरअसल, हम इनसेक्ट लाइट ट्रैप मशीन की बात कर रहे हैं। जिसे एक सरकारी संस्था इंडियन काउंसलिंग आफ एग्रीकल्चर रिसर्च ने बनाया है। इनका यही उद्देश्य की खेती-किसानी में किसानों को जो फसलों की सुरक्षा में समस्याएं आ रही है उसे दूर किया जा सके। ताकि हानिकारक कीट समाप्त हो जाए। इस मशीन के बारे में बात करें तो इसमें एक लाइट लगी रहती है जो कीटों को अपनी तरफ आकर्षित करती है, और एक फनेल होता है जिससे कइट फंस जाते हैं और एक चेंबर में गिरकर खत्म हो जाते हैं।

यहां पर इतनी जगह होती है कि जो छोटे कीट जो होते हैं वह आसानी से निकल जाते हैं। जबकि फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले की फंस जाते हैं तो चलिए जानते हैं कि यह किन-किन कीटों को समाप्त करेगी।

खेतों से किन कीटों का करेगी खत्म ?

कीटो को मारने वाली यह मशीन फसलों के दुश्मन कीटों को खत्म करेगी। जिसमें आपको बता दे की तंबाकू कैटरपिलर, मैक्रो कोलोप्टेरा, सेमीलूपर, पॉड बोरर, और बॉल वर्म की तरह के सफेद ग्रब यह मशीन पकड़ लेती है। जिसमें बताया जाता है कि वह किसान जो दाल, तिलहन, सब्जी और अनाजों की खेती करते हैं वह इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं। इसे आप जहां पर लगाएंगे तो उसके आसपास के सारे कीट समाप्त हो जाएंगे। इस समय धान के किसान इसका इस्तेमाल कर सकते है। इससे उन्हें कीटों से छुटकारा मिलेगा। बरसात में कीटों की समस्या बढ़ जाती है।

यह भी पढ़े- बिजली गिरने के 7 मिनट पहले ही ऐप बता देगा, किसान भाई तुरंत करें डाउनलोड, जानें फ़ोन में कैसे करेगा ये ऐप काम

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद