पेठा कद्दू की खेती से किसान करेंगे ताबड़तोड़ कमाई, ये है उन्नत किस्में, जानिये कब होती है खेती

पेठा कद्दू की खेती से किसान करेंगे ताबड़तोड़ कमाई, ये है उन्नत किस्में, जानिये कब होती है खेती। जिससे किसान सही समय पर कर सके बुवाई।

पेठा कद्दू की खेती में है कमाई

पेठा कद्दू की खेती करके किसान बढ़िया कमाई कर सकते हैं। पेठा कद्दू को सफेद कद्दू भी कहते है। आपको बता दे कि इस कद्दू से मिठाई बनाई जाती है। जिसकी वजह से किसानों को इसकी बढ़िया कीमत मिलती है। पेठा कद्दू को गुणों का खजाना भी कहा जाता है। सेहत के लिए फायदेमंद होता है। जिन किसी को डिप्रेशन की समस्या है वह इसका सेवन करके उसे कंट्रोल कर सकते हैं। आंखों के लिए यह फायदेमंद होता है और वजन घटाने में मदद करता है। साथ ही कोलेस्ट्रॉल को कम करने में भी मदद करता है।

आजकल कोलेस्ट्रॉल की समस्या बढ़ती जा रही है तो ऐसे में इसका सेवन करना फायदेमंद हो सकता है। चलिए जानते हैं पेठा कद्दू की खेती करने के लिए किसान कौन सी उन्नत किस्म की बुवाई कर सकते हैं और पेठा कद्दू की खेती कब की जाती है।

पेठा कद्दू की खेती से किसान करेंगे ताबड़तोड़ कमाई, ये है उन्नत किस्में, जानिये कब होती है खेती

यह भी पढ़े-90 दिन में 1 लाख से ज्यादा की होगी कमाई, ऐसे करें इस सब्जी खेती, युवा किसान कर रहा बंपर कमाई

पेठा कद्दू की उन्नत किस्मे

पेठा कद्दू की खेती करने के लिए आपको उन्नत किस्मों का चुनाव करना चाहिए। जिससे बढ़िया कमाई हो तो यहाँ पर आपको हम कई बढ़िया किस्मों के बारें में बताने जा रहे है। जिसमें पूसा हाइब्रिड 1, पूसा विश्वास, पूसा विकास, सीएस 14, कासी हरित कद्दू, सीओ 1 व 2, हरका चंदन, कल्यानपुर पंपकिंग 1, नरेंद्र अमृत, अरका सूर्यमुखी, अंबली, पैटी पान, और येलो स्टेटनेप आदि आते है। इनसे बढ़िया उपज मिलेगी। चलिए जानते है पेठा कद्दू की खेती के बारें में।

पेठा कद्दू की खेती कब करें ?

कद्दू एक बेल वाला पौधा है। जिसकी खेती साल में तीन बार कर सकते है। जिसमें फरवरी से मार्च के साथ जून से जुलाई और सितंबर से अक्टूबर महीने आते है। जब बढ़िया समय होता है। जिसमें मिट्टी की बात करें तो पेठा कद्दू की खेती के लिए दोमट और बलुई दोमट मिट्टी बेहतर होती है। अगर एक हेक्टेयर में पेठा कद्दू लगाते है तो करीब 8 किलोग्राम बीज चाहिए होंगे। इस तरह पेठा कद्दू की खेती करके किसान आमदनी बढ़ा सकते है।

यह भी पढ़े-मिट्टी बनेगी सोना, 3 साल तक खाते में पैसे डालेगी सरकार, सेहत में होगा सुधार, जानिये कृषि मंत्री का फैसला

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद