गुड़हल के पौधे में सैकड़ों फूल आएंगे की लोग देखकर दंग रह जायेंगे, बस एकबार डालें ये खाद माली भी नहीं बताएगा ये सस्ता राज

On: Tuesday, August 12, 2025 10:00 AM
गुड़हल के पौधे में सैकड़ों फूल आएंगे की लोग देखकर दंग रह जायेंगे, बस एकबार डालें ये खाद माली भी नहीं बताएगा ये सस्ता राज

गुड़हल के पौधे में पोषक तत्व की कमी को पूरा करने के लिए पोषक तत्व से भरपूर फ़र्टिलाइज़र की जरूरत होती है जिससे पौधे की ग्रोथ और फूलों की उपज बढ़ती है तो आइये जानते है गुड़हल के पौधे को कौन सी खाद कब और कितना देना चाहिए।

गुड़हल के पौधे में आएंगे सैकड़ों फूल

गुड़हल का पौधा एक लोकप्रिय प्रसिद्ध फूलों वाला पौधा है। इस पौधे में फूलों की संख्या बढ़ाने के लिए पौधे की देखरेख के अलावा समय समय पर खाद देते रहना चाहिए जिससे पौधा कभी फूल देना बंद नहीं करता है। आज हम गुड़हल के पौधे के लिए कुछ ऐसी जैविक खाद के बारे में बता रहे है जो गुड़हल के पौधे के लिए बहुत जरुरी होती है क्योकि ये खाद पौधे को नुट्रिशन देती है और स्वस्थ हरा भरा बनाती है। ये खाद बाजार में आसानी से मिल जाएगी।

यह भी पढ़े बरसात में बिना फेल हुए 100% लगेगी करी पत्ते की कटिंग, सबसे सरल तरीका अपनाओ ढेर सारी पौधे में पत्तियां पाओ

गुड़हल के पौधे में एकबार डालें ये खाद

गुड़हल के पौधे में डालने के लिए हम आपको बोनेमील, एलोवेरा और प्याज के छिलके के बारे में बता रहे है ये एक ऑर्गेनिक उत्कृष्ट उर्वरक है। जो गुड़हल के पौधे में फूलों की गुणवत्ता और मात्रा को बढ़ाने में प्रभावी साबित होते है। बोनेमील फास्फोरस और कैल्शियम का एक अच्छा जबरदस्त स्रोत है जो पौधे की ग्रोथ और जड़ों को मजबूत बनाने में मदद करता है। एलोवेरा में एंटीफंगल और जीवाणुरोधी गुण होते है जो पौधे को बीमारियों और कीड़ों से बचाने में मदद करते है साथ ही एलोवेरा में ऑक्सिन और जिबरेलिन जैसे हार्मोन भी होते है जो जड़ वृद्धि को उत्तेजित करते है। प्याज के छिलके खाद के साथ कीटनाशक के रूप में भी काम करते है। प्याज के छिलकों में नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटेशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन, और तांबा जैसे पोषक तत्व होते है जो पौधे के विकास के लिए बहुत जरुरी होते है।

गुड़हल के पौधे में इन खाद का उपयोग

गुड़हल के पौधे में बोनेमील, एलोवेरा और प्याज के छिलके का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और गुणकारी माना जाता है इनका उपयोग करने के लिए सबसे पहले गुड़हल के पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करना है फिर मिट्टी में 1 चम्मच बोनमील पाउडर, एक चम्मच प्याज के छिलके का पाउडर को डालना है इसके बाद एक लीटर पानी में एक चम्मच एलोवेरा जेल को मिलाकर गुड़हल के पौधे में डालना है। ऐसा करने से पौधे को लाभकारी जरुरी पोषक तत्व प्राप्त होंगे जिससे पौधे में फूल बड़े साइज के खूब सुंदर खिलेंगे।

यह भी पढ़े मोगरा की डबल ग्रोथ और चमचमाते फूलों के लिए जड़ में तुरंत डालें ये चीजें, बंपर फ्लॉवरिंग से भर जायेगा पौधा खुशबू से महक उठेगा पूरा बगीचा



Leave a Comment