किचन गार्डनिंग के शौकीन लोग सब्जियों के पौधों में डालें ये 100 % ऑर्गेनिक लिक्विड खाद, हर पौधे में भर-भर कर लगेगी सब्जियां, जाने नाम

On: Friday, September 12, 2025 1:53 PM
किचन गार्डनिंग के शौकीन लोग सब्जियों के पौधों में डालें ये 100 % ऑर्गेनिक लिक्विड खाद, हर पौधे में भर-भर कर लगेगी सब्जियां, जाने नाम

बगीचे में लगे फल सब्जियों वाले पौधों में घर की बनी ये पावरफुल ऑर्गेनिक खाद जरूर देना चाहिए जिससे पौधों में फल सब्जियों की उपज अच्छी होती है।

पौधों में भर-भर कर लगेगी सब्जियां

लॉकडाउन के बाद लोग घर के बगीचे में फल सब्जियों के पौधे लगाने के बहुत शौकीन हो गए है। आज कल किचन गार्डनिंग का ट्रेंड बहुत देखने को मिल रहा है। घर पर ताज़ी और रसायन मुक्त सब्जियां लगाना बेहद पसंद करते है ये ट्रेंड ताजी सब्जियों की उपलब्धता, घर के कचरे का सदुपयोग और वातावरण को स्वच्छ जैसे कई लाभ प्रदान करता है। आज हम आपको एक ऐसी ऑर्गेनिक खाद के बारे में बता रहे है जो फल सब्जियों पौधों में उपज को बढ़ाने के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है। इस खाद को घर में ही आसानी से बनाया जा सकता है। इसमें मौजूद तत्व पौधों की वृद्धि को बढ़ाते है।

पौधों में डालें ये ऑर्गेनिक लिक्विड खाद

बगीचे में लगे सभी पौधों में डालने के लिए हम गोबर के कंडे, नीम खली, हल्दी, और वुड ऐश से बनी लिक्विड खाद के बारे में बता रहे है ये पौधों के लिए बहुत पावरफुल और उत्कृष्ट खाद का काम करती है गोबर के कंडे मिट्टी की गुणवत्ता और उर्वकता को बढ़ाते है और मिट्टी में जल धारण क्षमता को बढ़ाता है। साथ ही पौधों की जड़ों को मजबूत करते है। गोबर के कंडे में नाइट्रोजन, फॉस्फोरस जैसे तत्व होते है जो सब्जियों की पैदावार को बढ़ाते है। नीम खली और हल्दी पौधों को कीटों और बिमारियों से सुरक्षित रखती है जिससे पौधों में कीट रोग नहीं लगते है और पौधे स्वस्थ रहते है। वुड ऐश पोटेशियम और कैल्शियम से भरपूर होती है ये पौधे में लगे फूलों को गिरने से बचाती है जिससे फूल फल में कन्वर्ड होते है और उपज अच्छी मिलती है।

खाद बनाने का तरीका

फल सब्जियों के पौधों में ये ऑर्गेनिक खाद डालने के लिए सबसे पहले एक बाल्टी पानी में गोबर के कांडों को तोड़ तोड़कर डालना है फिर उसमे एक मुट्ठी नीम खली, 2 चम्मच हल्दी पाउडर और 2 मुट्ठी वुड ऐश को डालकर 12 से 15 घंटे के लिए ढक कर छोड़ देना है। फिर इसे छानकर इसमें 10 गुना पानी मिलाकर पौधों की मिट्टी में गुड़ाई करके एक से आधा लीटर लिक्विड खाद को प्रति पौधे में डालना है ऐसा करने से पौधों को आवश्यक पोषक तत्व प्राप्त होंगे जिससे पौधों में ताजी-ताजी हरी सब्जियां लगेंगी। छानने के बाद बची हुई खाद को पौधों की मिट्टी में डालकर या उसमे ओर पानी डालकर उपयोग में लें सकते है।

यह भी पढ़े गुड़हल की कलियों को गिरने और कीड़े लगने से 100 % बचाएंगी ये घरेलू चीजें, मिट्टी में दबाएं खूब सारे फूल पाएं, जानिए नाम