1 महीने में 60 हजार रु कमा के किसान बना धनवान, पीले फूलों की खेती से जागी सोई किस्मत, बता दिया कमाई का तरीका

1 महीने में 60 हजार रु कमा के किसान बना धनवान, पीले फूलों की खेती से जागी सोई किस्मत, बता दिया कमाई का तरीका। जिससे आप भी उठा सके लाभ।

किसान बना धनवान

कई ऐसे किसान है जो सालों से खेती करते आ रहे हैं, लेकिन उन्हें उसमें ज्यादा कमाई नहीं हो रही है। मगर कुछ किसान ऐसे हैं जो कि अब परंपरागत खेती को छोड़कर नई-नई फसलों की खेती कर रहे हैं। जिससे उन्हें ज्यादा फायदा हो रहा है। ऐसे ही एक किसान है जो कि सालों से खेती करते आ रहे थे। लेकिन उन पर कर्ज पर कर्ज चढ़ रहा था। मगर अब उन्होंने गेंदा के फूल लगा लिए हैं। जिससे उन्हें तगड़ी कमाई हो रही है, और सारा कर्जा उनका उतर गया।

क्योंकि वह डिमांड वाले फूलों की खेती कर रहे हैं। जिनकी शादी-ब्याह के सीजन के साथ-साथ कई राजनीतिक कार्यक्रमों में मांग रहती है। जिसके वजह से किसान मालामाल हो रहे हैं तो आज हम जिस किसान की बात कर रहे हैं वह ₹2000 खर्च करके लाखों रुपए की आमदनी ले रहे हैं। तो चलिए जानते हैं वह कितने बीघे में, किस तरीके से खेती कर रहे हैं और गेंदे के फूलों की खेती में उन्हें कितनी कमाई हो रही है।

ऐसे कर रहे 40 साल से खेती

यह सफल किसान फर्रुखाबाद के नजदीकी ग्राम के निवासी हैं। जिनका नाम संतोष कुमार है। यह फूल की खेती करके बढ़िया कमाई कर रहे हैं। इनकी आमदनी पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गई है। जिसमें इन्होंने बताया कि वह तीन बीघे की जमीन में करीब 40 वर्षों से लगातार खेती करते आ रहे हैं। जिसमें उन्होंने एक साथ कई फसलों की खेती करने का तरीका अपनाया है। जिससे एक साथ अन्य फसले हो जाती है। गेंदे के फूलों की खेती के बारे में उन्होंने बताया है कि वे 2 मीटर की दूरी में पौधे लगाते है। चलिए जानें प्रतिकिलो गेंदे के फूल कितने में जाते है।

1 महीने में 60 हजार रु कमा के किसान बना धनवान, पीले फूलों की खेती से जागी सोई किस्मत, बता दिया कमाई का तरीका

यह भी पढ़े- पति ने दिया साथ तो पत्नी ने रच दिया इतिहास, खाद-बीज की दुकान खोल किसानों की कर रही मदद, यहां से ली ट्रेनिंग

गेंदे के फूल की खेती में कमाई और फायदा

गेंदे के फूल की खेती मुनाफे वाली खेती है। लेकिन इसके लिए आपके पास बढ़िया बाजार और खरीदार होने चाहिए। जिसमें यह किसान बताते हैं कि उन्हें बाजार तक फूल बेचने जाने की जरूरत नहीं पड़ती। बल्कि खरीदार उनके खेत में आकर फूल ले जाते हैं। जिसमें उन्होंने बताया कि प्रति किलो 60 से ₹100 तक फूल की बिक्री हो जाती है। जैसी जब सीजन में डिमांड रहती है। उस हिसाब से फूल की कीमत किसानों को मिलती है। जिससे वह एक महीने में ₹60000 की कमाई कर लेते हैं और गेंदे की ही फसल से वह तीन बीघे में ₹100000 आराम से कमा लेते हैं। गेंदे के फूल की खेती में किसानों को कई तरीके से फायदे हैं।

जैसे कि इसमें रोग की समस्या कम आती है। इसलिए किसानों को ज्यादा कीटनाशक दवाई आदि में खर्च नहीं करना पड़ता। इसके साथ ही जमीन भी उपजाऊ होती है। क्योंकि इस तरह के केमिकल वाले खाद और कीटनाशक ना छिड़कने से मिट्टी का उपजाऊपन बना रहता है। इस तरह गेंदे के फूल की खेती कमाई तो है लेकिन खरीदार होने चाहिए तभी आपको इसमें फायदा है। साथ ही सरकार के द्वारा गेंदे के फूल की खेती में सब्सिडी भी मिल रही है। जिसका फायदा उठाकर खेती कर सकते है।

यह भी पढ़े- एक साल में 1 करोड़ कमाके किसान ने बिखेरा जलवा, राजा बनने के लिए नौकरी को मारी ठोकर, जानिये कैसे खेती से हुई पैसो की बारिश

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद