पेड़ के चोटी से फल होंगे हाथों में, कबाड़ का जुगाड़ मचा देगा बवाल, Video में देखें कैसे करेगा काम

पेड़ के चोटी से फल होंगे हाथों में, कबाड़ का जुगाड़ मचा देगा बवाल, Video में देखें कैसे करेगा काम। जिससे बाग़ के फल की तुड़ाई फटाफट हो जाए।

पेड़ के चोटी से फल होंगे हाथों में

बड़े हो या छोटे पेड़ अगर आपके हाथों से फल दूर है तो उन्हें तोड़ने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है तो अगर आपके भी घर में आसपास आम अमरूद है जैसे फल के पेड़ लगे हुए हैं लेकिन आप उन्हें नहीं तोड़ पा रहे हैं या फिर पत्थर-डंडा से तोड़ना पड़ता है। जिससे फल गिरकर फूट जाते हैं तो चलिए आज हम आपके लिए एक कमाल का जुगाड़ लेकर आए हैं। जिसका इस्तेमाल करके आप बड़े आसानी से फल तोड़ पाएंगे। इससे फलों को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा। एक बार में आपका ही सारे फल तोड़ देंगे और पेड़ चाहे कितने भी ऊंचे हो आप चोटी से भी फल अपने हाथों से तोड़ लेंगे।

कबाड़ का जुगाड़ मचा देगा बवाल

इस जुगाड़ को बनाने के लिए आप कबाड़ में पड़ी चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसमें आपको बता दे की एक पुरानी कोल्डड्रिंक की बोतल और चाकू जैसे दो छोटे-छोटे ब्लेड और एक लकड़ी के डंडे की आवश्यकता होगी। तो चलिए देखते हैं यह काम कैसे करेगा।

यह भी देखे- किसान के जुगाड़ का जलवा है, थ्रेसिंग मशीन सस्ते में बना डाला, जानिये खासियत

Video में देखें कैसे करेगा काम

नीचे लगे वीडियो में देख सकते हैं व्यक्ति ने इस जुगाड़ को इस्तेमाल करके दिखाया है। वह बता रहे हैं कि किस तरह से आप इस जुगाड़ की मदद से ऊँचे – ऊँचे पेड़ों से फल तोड़ सकते हैं। अगर आप कच्चे आम से अचार बना रहे हैं तो आपको बढ़िया आम चाहिए होता है जो की टूटा ना हो तो अब इससे आम तोड़ेंगे तो आम में किसी तरह का खरोच नहीं आएगा। वही पके आम तोड़ने के लिए भी यह जुगाड़ काम का है।

अगर आपको लगता है कि इस जुगाड़ का इस्तेमाल करके बहुत आसानी से किया जा सकता है। इसे बनाना भी बेहद आसान है तो अन्य लोगों के साथ भी इस लेख को शेयर करके उन्हें उसके बारे में जानकारी दे सकते हैं।

यह भी देखे- घर में बन गई घास काटने की मशीन, घंटो का मिनटों में होगा, Video में देखें कैसे बनाये

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद