Pea Farming: मटर की ये वेरायटी लगाएं, मटर से बोरा भरते-भरते थक जाएंगे, इतनी होगी उपज, समय भी ज्यादा नहीं लगेगा

Pea Farming: मटर की ये वेरायटी लगाएं, मटर से बोरा भरते-भरते थक जाएंगे, इतनी होगी उपज, समय भी ज्यादा नहीं लगेगा।

मटर की जबरदस्त वेरायटी

मटर की खेती किसानों के लिए फायदे का सौदा है। कम समय में इससे उन्हें ज्यादा कमाई हो जाती है। मटर सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है। हरी मटर के बाद किसान सूखने के बाद भी मटर की बिक्री कर लेते हैं। इसमें किसानों को किसी तरह का नुकसान नहीं होता तो चलिए आज हम आपको एक बढ़िया वैरायटी बताने जा रहे हैं। जिसके खेती करके अच्छा खासा मुनाफा कमाया जा सकता है। क्योंकि यह बढ़िया उपज देती है।

यह भी पढ़े- गेंहू बोने का ये तरीका देगा बंपर पैदावार, किसानों को कम खर्चे में होगा तगड़ा मुनाफा, जानिये गेंहु बुवाई की सही विधि

पंत मटर 484 किस्म

दरअसल हम बात कर रहे हैं पंत मटर 484 वैरायटी की, यह शानदार वैरायटी है। इसमें बढ़िया उपज कम समय में किसानों को मिलेगी। मटर की खेती में किसानों को एक फायदा यह भी होता है की जमीन की उर्वरा शक्ति बढ़ जाती है। वही मटर की पंत मटर 484 किस्म की बात करें तो यह किसानों के लिए वरदान से कम नहीं है। किसानों की आय में वृद्धि करने में सहायक है। नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार इसके बारें में जानें –

  • पंत मटर 484 किस्म की खेती करने पर किसानों को एक हेक्टेयर में करीब 23 क्विंटल उपज मिलती है।
  • इसके आलावा यह किस्म चूर्ण फफूंद और फली छेदक जैसे आम मटर के रोगों से प्रतिरोधी है। यानी की मटर के किसानों को यह समस्या भी नहीं देखनी पड़ेगी।
  • इस किस्म में बढ़िया मात्रा में प्रोटीन होता है। इसमें भर-भर के पोषक तत्व होते है।
  • जहाँ पानी की कम है वह के किसान भी इसे लगाकर मुनाफा ले सकते है।
  • यह किस्म 120 दिन में तैयार हो जाती है।

यह भी पढ़े- तुलसी का पौधा सूखने से बचाने के लिए 2 फ्री की चीज डालें, पौधा होगा बरगद जैसा घनघोर घना

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद