Gardening Tips: पौधों को पोषण देगा यह वोडका, फ्री में घर में होगा तैयार, जानिये बायोएंजाइम घर पर कैसे बनाएं

Gardening Tips: पौधों को पोषण देगा यह वोडका, फ्री में घर में होगा तैयार, जानिये बायोएंजाइम घर पर कैसे बनाएं।

पौधों को पोषण देगा यह वोडका

पौधों को पोषण देने के लिए बाजार में कई तरह की चीज मिलती है। जिसमें से एक है बायोएंजाइम। यह मिट्टी को उपजाऊ बनाता है। इसे आप घर पर भी बना सकते हैं। फिर भी कुछ लोग नर्सरी में पैसे देकर इसे खरीद देते हैं। लेकिन अगर आप चाहे तो बिना ₹1 खर्च किए घर पर पड़ी चीजों से इसे बनाकर अपने पौधों को मुफ्त में बेहतर बना सकते हैं। मिट्टी की क्वालिटी को सुधार सकते हैं तो चलिए घर पर बायो एंजाइम बनाने का तरीका और लगने वाला समय, इस्तेमाल सब कुछ जानते हैं।

यह भी पढ़े-गेंहू-सरसों की बिजाई से पहले करें 30 रु का ये काम, बंपर पैदावार से होगी तगड़ी कमाई, किसानों को फायदा ही फायदा

बायोएंजाइम घर पर कैसे बनाएं

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए घर पर बायोएंजाइम कैसे बनाएं।

  • बायोएंजाइम बनाने के लिए सबसे पहले आप किचन से निकलने वाली सब्जी, फल के, छिलकों को छोटा-छोटा बारीक टुकड़ा में काट लीजिए।
  • उसके बाद इन चीजों को एक कोल्ड ड्रिंक की बोतल में भरे।
  • बोतल का एक तिहाई हिस्सा सब्जी के छिपके के टुकड़े से भरें।
  • इसके बाद इसमें थोड़ा-सा गुड़ और पानी डालकर 2 से 3 महीने के लिए रख दीजिए।
  • इस्तेमाल करने की बात करें दो ढक्कन तैयार हुआ बायोएंजाइम लेकर, पानी में मिलाएं और पौधे की जड़ो में डालें।

यह भी पढ़े-बिना जमीन और छत के दिवार पर उगेंगी सब्जियां, ये जबरदस्त जुगाड़ Video में देखें, हरी सब्जियां लगाने की टेंशन खत्म

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद