पौधों के लिए संजीवनी से बढ़कर है ये पाउडर, घर में FREE में बनायें, खाद-कीटनाशक दोनों का करेगा काम

पौधों के लिए संजीवनी से बढ़कर है ये पाउडर, घर में FREE में बनायें, खाद-कीटनाशक दोनों का करेगा काम।

पौधों के लिए संजीवनी से बढ़कर है ये पाउडर

अगर आपके घर में भी पौधे हैं खास करके गमले में लगे हुए। जिन्हें पोषक तत्व अच्छे से नहीं मिल रहा है तो आज हम आपको एक ऐसी मुफ्त की खाद की जानकारी देने जा रहे हैं जिसे आप घर पर तैयार कर सकते हैं और इससे पौधों को बहुत सारा पोषण मिलेगा, कीटो की समस्या नहीं आएगी। इस तरह से यह पौधे के लिए संजीवनी से कम नहीं है और पूरी तरह से एक जैविक है। दरअसल हम नीम खली की बात कर रहे हैं। जिसे आप घर पर बहुत ही आसानी से बना सकते हैं। चलिए बताते हैं इसे बनाना कैसे हैं और इस्तेमाल का तरीका क्या है।

नीम खली कैसे बनायें

नीम खली ठोस और पाउडर दोनों रूप में आती है। यहां पर हम पाउडर बनाने के बारे में जानने जा रहे हैं। जिसके लिए आपको नीम की पत्ती लेनी है। साथ ही साथ नीम के जो बीज निकलते हैं जिसे निबोली कहा जाता है। दोनों को आपको सुखा लेना है। उसके बाद मिक्सर में पत्ते पीसकर उसी में निबोली डालकर उसे भी पीस लेना है। अगर यह अच्छे से सूखे रहेंगे तो पीसते समय बढ़िया पाउडर तैयार होगा। चलिए आपको बताते हैं इस खाद के फायदे क्या-क्या है और इसका इस्तेमाल करने का तरीका क्या है।

यह भी पढ़े- 2 एकड़ से शुरू की खेती, आज 50 लाख सालाना कमा रहे, इंडियन नेवी की नौकरी छोड़ खेती में किया नाम रोशन, जानें कैसे

नीम खली के फायदे और इस्तेमाल

इस खाद को बनाना जितना आसान है उससे कहीं ज्यादा इस्तेमाल करना आसान है। इसके फायदे तो बहुत ज्यादा है आपको बता दे की नीम खली डालने से पौधे की जड़े मजबूत हो जाती हैं। शाखाएं भी मजबूत होती हैं। फूलों का रंग बढ़िया चटक आता है। फल वाले पौधे में ज्यादा फल प्राप्त होते हैं।

जब भी आप कोई भी सब्जी फल या फूल का पौधा लगाते हैं तो उस मिट्टी में एक दो मुट्ठी नीम की खली मिला लेंगे तो किसी तरह के कीट की समस्या नहीं आएगी। वहीं अन्य इस्तेमाल की बात करें तो गमले में लगे पौधों में डालने के लिए अगर आपका गमला 4 से 5 इंच का है तो एक चौथाई चम्मच नीम खली डालना है। .अगर 7 8 इंच का है तो आधा चम्मच पाउडर डालेंगे। अगर 12 इंच का बड़ा गमला है तो उसके लिए एक चम्मच पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है।

यह भी पढ़े- बेरोजगारी का ठप्पा हटाके 55 दिन में 5 लाख कमाइए, बरसात में एक एकड़ में लगाइये ये फसल, मुंह-मांगी मिलती है कीमत

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment