पौधे से फूल फल गिरने या कीड़े लगने की समस्या को फ्री में ठीक करें, यह पुराने जमाने का नुस्खा है चमत्कारी।
पौधे में फूल फल गिरने और कीड़े की समस्या
अगर आपने अपने घर में सब्जियों के पौधे लगा रखे हैं और उसमें फूल गिर जाने, फल गिर जाने या फिर कीड़े लगने की समस्या आ रही है तो आज हम आपको इसका फ्री का उपाय बताने जा रहे हैं और यह उपाय पुराने जमाने से इस्तेमाल में आ रहा है। आज भी गाँवों में इसका इस्तेमाल होता है। लेकिन शहर के बहुत सारे लोग अपने छत पर बागवानी करते हैं, सब्जियां उगाते हैं और उनमें खर्च बैठता है। बाजार से कीटनाशक दवाइयां खाद आदि चीज खरीदने हैं।
इसीलिए हम आपको समय-समय पर बागवानी से जुड़ी जानकारी लेकर आते हैं। जिससे आप कम से कम खर्चे में बागवानी करके घर पर ताजी हरी सब्जियां प्राप्त कर सके। तो चलिए आज का उपाय जानते हैं जो की बिल्कुल मुफ्त का है और इस्तेमाल करना आसान है।
यह भी पढ़े-बिना चूके इन सब्जियों की करें खेती, बाजार में मचा देंगी कोहराम, खाली खजाना होगा गुलजार, जानिए मोटी कमाई देने वाली 3 सब्जियों के बारे मेयह भी पढ़े-
यह फ्री की चीज खाद और कीटनाशक का काम करेगी
- दरअसल हम राख की बात कर रहे हैं। जैसे कि चूल्हे में जब आग जल जाती है तो बचा हुआ पदार्थ राख होता है। इसे आपको ठंडा करके इस्तेमाल करना है।
- पौधे में राख का इस्तेमाल करने के इसके कई तरीके हैं।
- अगर पौधे में कीड़े लग जा रहे हैं तो इसके लिए आप राख सीधे पौधे पर छिड़क दीजिए।
- अगर आप खाद के रूप में देना चाहते हैं तो पानी के साथ घोलकर पौधे की जड़ में डालें। जिसमें 1 लीटर पानी में तीन से चार चम्मच राख मिलाकर मिट्टी में डालना है।
- इसके अलावा अगर आप चाहे तो पानी में मिलाकर स्प्रे कर सकते हैं। यानी कि छिड़काव कर सकते हैं।
- राख पोषक तत्वों से भरी होती है और कीटों को खत्म करने के लिए काम आती है।
- इसे आप दो से तीन बार इस्तेमाल कीजिए अच्छा कारगर नुस्खा है और बढ़िया रिजल्ट मिलेगा।