पथरी की बीमारी का विनाश कर देती है यह औषधि गुण वाले पौधे की छोटी सी पत्ती, नाम जानकर आप भी हो जाओगे हैरान
क्या है इस पौधे का नाम
आज हम आपको ऐसे पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं इसके सेवन से आपकी पथरी जड़ से खत्म हो जाएगी। इस पौधे की पत्ती बेहद औषधीय गुणों से भरी हुई होती है। इस पत्ती में कई सारे गुण पाए जाते हैं जो कि आपकी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद साबित होते हैं। यह पट्टी कोई बीमारियों को दूर करने का काम करती है। इस पत्ती का नाम पत्थरचट्टा है। आइए इस पट्टी के फायदों के बारे में जानते हैं।
यह भी पढ़े: अमरूद की खास वैरायटी जो साल भर में देती है तीन बार फल, खेती करके किस कर रहा धड़ल्ले से कमाई
पत्थरचट्टा पौधे के कई फायदे
पत्थरचट्टा की पत्तियां दिखने में तो बहुत ही मामूली सी दिखाई देती है लेकिन इसके गुण जानकर लोग भी हैरान रह जाते हैं। यह पट्टी इतनी गुणकारी होती है कि इसके सेवन से गुर्दे की पथरी को मूत्र मार्ग के जरिए बाहर निकलने में बहुत मददगार होती है। इसके फायदे में यह भी बताया गया है की छोटी सी पटरी को नियमित रूप से इसके सेवन से लगभग 1 से 2 हफ्ते में निकाल सकते हैं। अगर पथरी बड़ी है तो उसमें थोड़ा समय लग सकता है। इस प्रकार इस पत्थरचट्टा से कई समस्याओं से आपको निजात मिल जाता है।
पत्थरचट्टा के सेवन का तरीका
पत्थरचट्टा का सेवन करना बहुत ही आसान होता है आपको सबसे पहले सुबह-सुबह खाली पेट गुनगुन में पानी के साथ में तीन पत्ते चबाकर खाना होगा पत्तों पत्तों को पीसकर उसका रस निकले और उसमें थोड़ा काली मिर्च का पाउडर मिला लेना होगा।
इसके साथ ही आधा लीटर पानी में 15 से 20 पत्ते उबालकर पिए इसमें थोड़ा नमक भी ऐड करें और पत्थरचट्टा खाने के काम से कम 1 घंटे तक किसी भी चीज का सेवन आपको नहीं करना है। प्रकार आप इस पत्थरचट्टा का सेवन कर सकते हैं और कई सारी बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं।
पत्थरचट्टा के पौधे को कैसे उगाए
इसका पौधा घर में गमले में भी उगाया जा सकता है। इसके लिए आपको कुछ भी नहीं करना होता है केवल आपको इसके बीच की जरूरत पड़ती है जो कि आपको कहीं पर भी मिल जाएगा और आपको इसके सेवन से कई परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा। इस प्रकार आप इस पत्थरचट्टा को घर पर भी उग सकते हैं।