पशुओं के लिए किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं है इस पौधे की पत्तियां, इसके सेवन से देती है बाल्टिया भर-भर के दूध
दुधारू पशुओं का चारा
आज के समय में पशुपालन हर दूसरा इंसान कर रहा है लेकिन ऐसे में सबसे बड़ी समस्या उनके सामने पशुओं के चारे को लेकर आ जाती है। अब ऐसे में वह परेशान हो जाते हैं कि पशुओं को क्या खिलाया जाए और क्या नहीं। सबसे बड़ी समस्या तो यह है कि पशुओं को साल भर क्या खिलाया जाए लेकिन वही दिक्कत यह होती है कि दूध देने वाले पशुओं को ऐसे कुछ भी नहीं खिलाया जा सकता है। आज हम आपको इस समस्या का निवारण देने आए हैं आपको बता दे आपको ऐसे ही चीजों का दुधारू पशुओं को सेवन करना होगा जिससे वह ज्यादा से ज्यादा दूध प्रदान कर सके। आइए इसके बारे में जानते हैं।
अन्ननास की पत्तियां
हम आपको बता दे की दुधारू पशुओं को कई तरह से चारे के साथ में कई ऐसी चीज दी जाती है जो कि उनके लिए बेहद फायदेमंद साबित होती है जैसे कपास के बीज, अनाज, प्रोटीन, खनिज, और विटामिन दिए जाते हैं। लेकिन मुख्यतः इसके लिए अन्ननास के पत्ते का इस्तेमाल किया जाता है। इन पत्तों के कई सारे फायदे आपको देखने को मिलते हैं।
अन्ननास की पत्तियों के फायदे
अन्ननास की पत्तियों के कई सारे फायदे देखने को मिलते हैं। अगर आप प्रिंस को दुधारू पशुओं को खिला देते हैं तो पशुओं के दूध देने की क्षमता और ज्यादा बढ़ जाती है। अगर आप स्वस्थ और अच्छी पत्तियों को 100 किलो की मात्रा में एक साथ लेकर उसमें 2 किलो गुड़ मिल लेते हैं और मिक्सर में आधा किलो नमक डालकर फिर इसको एयरटाइट बर्तन में बंद कर देते हैं ।
आपको कुछ ही दिनों में इसका टीएमआर तैयार मिलता है। इसके बाद आप दुधारू पशुओं को रोजाना 5 से 10 किलो यह चारा खिलाते हैं। तब आपके पशु लगभग 1.5 लीटर की बढ़ोतरी के साथ दूध देते हैं। प्रकार से इसके दूध में 0.3 से 0.5% तक की फैट मात्रा बढ़ जाती है। प्रकार से यह पत्तियां बहुत फायदेमंद साबित होती है।

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद