पशुओं के लिए हरे चारे से साइलेज बनाकर हर महीने कमाएं ढेर सारा पैसा, मक्के के चारे से बनाएं साइलेज, जानिए हरे चारे से साइलेज बनाने की विधि।
साइलेज क्या है?
यह कटा हुआ चारा होता है जिसे अगर हम आज भी काटकर स्टोर कर लें तो डेढ़ साल तक खराब नहीं होता है। जब हमारे पास बहुत ज्यादा भूसे की उपलब्धता नहीं होती है तो हम इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। आपने जो हरा चारा लिया है उससे आप ज्वार, मक्का, बाजरा का चारा बना सकते हैं। कई जगहों पर इसे अचार, साइलेज कहते हैं।
इसकी एक छोटी सी प्रक्रिया है और इसके आधार पर इसे तैयार किया जाता है। आज भूसे की कीमत बढ़ रही है, हरे चारे की उपलब्धता कम हो रही है। छोटे किसानों के पास यह है। ऐसे में अगर आप साल भर हरा चारा बोएंगे तो दूसरी फसल कहां बोएंगे। साल भर जब आपका खेत खाली हो तो हरा चारा बोएं और उसे काटकर स्टोर कर लें। यह पूरे साल चलेगा।
यह भी पढ़े –सरकार दे रही है अनाज सुखाने वाली मशीन पर 12 लाख रुपये की सब्सिडी, यहाँ करें आवेदन और पाएं लाभ
साइलेज बनाने का बिजनेस
इस बिज़नेस को करके आने वाले 15 साल तक खूब पैसा कमा सकते हैं l हम सब अपनी जमीन ठेके से दे देते है और घर पर पशु नहीं रख पते क्योंकि पशु रखने होंगे तो चारा चाहिए l ऐसी स्थिति में, लोगों ने जानवरों को रखना बंद कर दिया है। हर घर की सबसे बड़ी समस्या जो पिछले तीन-चार वर्षों में है, हर घर की सबसे बड़ी समस्या यह है कि कोई भी मजदूर सुबह जानवरों के लिए चारे को काटने के लिए तैयार नहीं हैं।
खुद से आजकल चारा काटा नहीं जा रहा क्योंकि नई पीढ़ी जो है नौकरी में या कोई वेबसाइट में लग गई और पुरानी पीढ़ी जो है उस काम हो नहीं पा रहा l ऐसे में सबसे उत्तम रास्ता यह है कि आप साइलेज बनाने का बिजनेस शुरू कर लीजिए l
साइलेज कैसे बनाएं ?
मक्के का चारा लंबे समय तक चलता है। जब मक्के का आधा पौधा (30%) थोड़ा सूख जाए तब कटाई करे। मक्के की झिल्ली के अंदर का दाना दूध छोड़ता हुआ होना चाहिए। मक्के का फल ज्यादा पका हुआ नहीं होना चाहिए और ज्यादा छोटा भी नहीं होना चाहिए। मक्के के पौधे को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। इसे 1 घंटे के लिए खुला छोड़ दें।
प्लास्टिक की टंकी का इस्तेमाल करें या बड़े बैग लें, कमरे जैसे बनाये जिसमे एक दीवाल नहीं बनानी है फिर उसमे चारे को रखे । पूरे कटे हुए चारे को ट्रैक्टर से दबाने के बाद आपको इसे प्लास्टिक की पॉलीथिन से ढक देना है और करीब 45 दिन बाद इसका इस्तेमाल शुरू करना है। पॉलीथिन लगाने की जरूरत क्यों है? पॉलीथिन इसलिए लगाना चाहिए क्योंकि हवा चारे में नहीं जानी चाहिए। इसमें मौजूद कार्बोहाइड्रेट कुछ समय बाद लैक्टिक एसिड छोड़ते हैं। चारे में नमी न तो बहुत ज्यादा होनी चाहिए और न ही बहुत कम। कई बार कुछ लोग बहुत सूखा चारा डाल देते हैं, तो साइलेंज खराब हो जाता है।
साइलेज से मुनाफा
साइलेज बनाने के लिए उसकी गांठे बनाने वाली मशीन, कंबाइन आती है जो खड़ी मक्की को पूरा कटती है। पशुओं के लिए जो अचार बनाते हैं। चारे का आचार बनाते हैं l यह बनाने का बिजनेस शुरू कर लीजिए बहुत ही अच्छा मुनाफा है l अगर आप एक क्विंटल चारा भी ₹600 बेचते हैं, तो भी आपको बहुत मोटी कमाई होती है l एग्रीकल्चर दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई की जा सकती है। कम लागत में अच्छा मुनाफा होगा। किसान भाई के लिए। आज के युवा के लिए सबसे अच्छा व्यवसाय है। साइलेज बना कर मोटा पैसा कमा सकते है।