Parthenium Grass: गाजर घास सूख जाएगी, रसोई घर में रखी यह 3 चीजें छिड़क दें, गाजर घास का काल है यह मिश्रण

On: Monday, July 7, 2025 11:00 AM
Parthenium Grass

गाजर घास (Parthenium Grass) को खड़े-खड़े सूखा देना चाहते हैं तो चलिए आपको घरेलू उपाय बताते हैं जिससे अलग से कोई खर्चा नहीं आएगा-

गाजर घास के नुकसान

गाजर घास बहुत ही ज्यादा नुकसानदायक खरपतवार माना जाता है। इसे पार्थेनियम भी कहा जाता है। यह फसल के साथ-साथ मनुष्य और पशुओं को भी नुकसान पहुंचाता है। इसके संपर्क में आने से मनुष्यों में एलर्जी और चर्म रोग हो सकता है, सांस लेने में तकलीफ भी हो सकती है। अगर पशुओं को यह दे दिया जाता है तो दूध उत्पादन घट जाता है, दूध कड़वा भी हो जाता है और खेत में यह रहता है तो फसलों को नुकसान पहुंचता है।

इसीलिए इसको जल्द से जल्द हटा देना चाहिए। अगर घर के आस-पास यह घास है तो चलिए आपको वह घरेलू उपाय बताते हैं जिसे आप इस्तेमाल करेंगे तो चौंक जाएंगे की रसोई में रखी यह चीज इतनी असरदार साबित हो सकती थी। गाजर घास को खत्म कर सकती है, तो चलिए सबसे पहले हम जानेंगे कि किन चीजों का इस्तेमाल करना है, उसके बाद इस्तेमाल का तरीका भी जानेंगे।

यह भी पढ़े-Farmer’s Desi Jugaad: किसान के जुगाड़ ने मचाया तहलका, 4 दिन का काम 1 घंटे में हुआ, खरपतवार का सफाया, देखें कैसे

रसोई में रखी यह 3 चीज गाजर घास सूखा देगी

रसोई में रखी कई सारी ऐसी चीजे हैं जो की बागवानी और खेती किसानी में भी काम आती है। जिसके बारे में हम समय-समय पर जानकारी देते रहते हैं। जिसमें आज बात की जा रही है गाजर घास की, तो आपको बता दे की रसोई में रखी यह तीन चीज गाजर घास को सुखा सकती हैं, जिनका नाम सेंधा नमक, डिश शॉप और पानी है। डिश शॉप वह जिससे बर्तन धोया जाता है, उसका इस्तेमाल करना है। जिसमें मात्रा कितनी लेनी है, इस्तेमाल कैसे करना है चलिए इसके बारे में जानते हैं।

कितनी मात्रा में, कैसे करें इस्तेमाल

गाजर घास को सुखाने के लिए यहां पर सेंधा नमक जिसे रॉक साल्ट कहा जाता है वह 1 किलो लेना है, और 5 लीटर पानी में उसे मिला देना है। इसके बाद 5 एमएल लिक्विड डिश शॉप लेना है, और अच्छे से मिक्स कर लेना है तीनों चीजों को। इसके बाद गाजर घास में इसका छिड़काव कर देना है, 2 दिन में आपको गाजर घास सूखती हुई नजर आएगी।

यह भी पढ़े-Farming Subsidy: किसानों को हल्दी लगाने के लिए 20 हजार रु दे रही सरकार, हल्दी की बंपर डिमांड से होंगे अमीर, जानिए कहां करें आवेदन

Leave a Comment