परवल की खेती बदल देगी तकदीर, इतनी-सी जमीन से ₹4 लाख की होगी कमाई, जानिए कैसे करें खेती

परवल की खेती बदल देगी तकदीर, इतनी-सी जमीन से ₹4 लाख की होगी कमाई, जानिए कैसे करें खेती। जिससे कम जमीन और समय में हो जाए मालामाल।

परवल की खेती बदल देगी तकदीर

परवल की खेती से किसान अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। परवल की डिमांड पूरे साल रहती है और कीमत भी बढ़िया मिलती है। इसकी खेती में किसान को अच्छा खासा मुनाफा है तो चलिए आज हम जानते हैं कि परवल की खेती में किसान को कितनी कमाई होगी और परवल की खेती कैसे करें। जिससे अधिक से अधिक मुनाफा प्राप्त हो।

परवल की खेती से कमाई

परवल की खेती में किसान को मुनाफा है। जिसमें अगर किसान एक हेक्टेयर में परवल की खेती करते हैं तो उन्हें 80 से लेकर 100 क्विंटल उत्पादन प्राप्त होता है। जिसकी कीमत अगर ₹40 प्रति किलो के हिसाब भी मिलती है तो भी एक हेक्टेयर से किसान चार लाख रुपए तक की कमाई कर सकते हैं। आपको बता दे कि कई ऐसे किसान है जो परंपरागत खेती छोड़कर अब परवल की खेती कर रहे हैं तो चलिए जानते हैं परवल की खेती किस समय की जाती है और खेती का सही तरीका क्या है। अधिक उत्पादन लेने के लिए क्या करें।

परवल की खेती बदल देगी तकदीर, इतनी-सी जमीन से ₹4 लाख की होगी कमाई, जानिए कैसे करें खेती

यह भी पढ़े- ऊबड़-खाबड़ जमीन में उगती है ये सब्जी, बिकती है 300 रु किलो, ऐसे करें खेती, बंपर पैदावार से हो जाएंगे मालामाल

ऐसे करें परवल की खेती

परवल की खेती किसान इस समय भी कर सकते हैं, अभी अगस्त का महीना चल रहा है। किसान जून से अगस्त के बीच परवल की खेती कर सकते हैं। बुवाई के लिए अक्टूबर और नवंबर का मौसम भी अच्छा होता है तो आप साल में दो बार इसकी खेती कर सकते हैं। परवल की खेती में नुकसान ना हो इसके लिए आप पौधे लगाकर रोपाई करें।

बुवाई करने से पहले आपको बढ़िया से खेत की जुताई कर लेनी चाहिए। मिट्टी भुरभुरी बनाकर और पानी के निकासी का ध्यान रखना चाहिए। खेत में पानी नहीं रुकना चाहिए। बुवाई के बाद बढ़िया से आपको सिंचाई कर देनी है।

सिंचाई के लिए एक विशेषज्ञों का कहना है कि अगर आप सर्दियों में परवल की खेती कर रहे हैं तो 15 दिन के अंतराल में पानी दीजिए। लेकिन अगर गर्मी के दिनों में परवल की खेती करते हैं तो 10 दिनों के अंतराल में परवल की सिंचाई करनी चाहिए। परवल एक बेल वाली पौधा है सपोर्ट के लिए लकड़ी भी लगानी पड़ेगी।

यह भी पढ़े- इन पत्तों से बनती है मोदी जी की पसंदीदा डिश, 1000 रुपये किलो बिकता है पाउडर, खेती से होगी बंपर कमाई

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद