पराली से फ्री में मिलेगी खाद, ये मशीन 15 मिनट में एक एकड़ खेत की पराली का सफाया कर देगी, जानिये इस मशीन के बारें में

पराली से फ्री में मिलेगी खाद, ये मशीन 15 मिनट में एक एकड़ खेत की पराली का सफाया कर देगी, जानिये इस मशीन के बारें में।

पराली से फ्री में मिलेगी खाद

धान की कटाई के बाद खेत में जो पराली बचती है उसका निपटारा करने का यहां पर हम आपको तरीका बताने जा रहे हैं। कुछ किसान ऐसे हैं जो की खेतों में पराली जला देते हैं। आपको बता दे की पराली जलाने के कई नुकसान है। पहला नुकसान तो आपको होगा कि खेत की मिट्टी खराब होगी, दूसरा नुकसान पर्यावरण को होगा, फिर वायु प्रदूषण होता है, जिससे धीरे-धीरे मनुष्य के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ेगा। यानी कि यहां पर तीन-तीन नुकसान सीधे हो रहे हैं। लेकिन खेत से पराली हटाने के और भी उपाय हैं।

जिसमें से आज हम आपको एक उपाय बताने जा रहे हैं। वह एक कृषि यंत्र द्वारा पराली को खेत में इस तरीके से मिलना कि वह खाद का काम करने लगे। यहां पर आपको पराली से फ्री की खाद मिल जाएगी। तो चलिए आपको इस मशीन का नाम बताते हैं जो की पराली का सफाया कर देगी। इतना पर्यावरण को नुकसान होगा और आपके मिट्टी उपजाऊ हो जाएगी। क्योंकि उसमें खाद बन जाएगी।

यह भी पढ़े-बकरी और मुर्गी पालन का ऐसा सुपरहिट जुगाड़ कभी नहीं देखा होगा, 100 बकरे + 400 मुर्गी, सिर्फ 1 मजदूर चला रहा पूरा फार्म, जानिये कैसे

ये मशीन खेत की पराली का सफाया कर देगी

दरअसल यहां पर हम पराली का सफाया करने वाली मशीन मल्चर की बात कर रहे हैं। मल्चर एक ऐसा कृषि यंत्र है जो की पराली के लिए एक नंबर का उपाय है। मल्चर क्या करता है कि पराली को काटकर मिट्टी में मिला देता है। जिससे फ्री की खाद से मिट्टी बेहतर होगी। इस मल्चर का इस्तेमाल धान के किसान, गन्ना के किसान, मक्का के किसान भी कर सकते हैं। इस मल्चर का इस्तेमाल करके किसान भाई अपने मिट्टी की गुणवत्ता को सुधार सकते हैं। मल्चर को चलाने के लिए 50 से 60 हॉर्स पावर वाले ट्रैक्टर की आवश्यकता होती है। यह मल्चर एक घंटे में तीन से चार एकड़ खेत की पराली को साफ करने की क्षमता रखता है तो चलिए जानते हैं इस मल्चर मशीन को खरीदने पर सरकार कितनी मदद करेगी।

मल्चर पर मिली रही सब्सिडी

मल्चर एक कमाल का कृषि यंत्र है। इससे किसानों की बड़ी मदद होती है और पराली का निपटारा करने में यह अहम भूमिका निभाता है। अगर पराली किसान जला देते हैं तो कई तरह के नुकसान होते हैं। इसीलिए सरकार भी किसानों की मदद कर रही है। ताकि पर्यावरण में प्रदूषण ना फ़ैले और खेत भी उपजाऊ हो। जिससे अधिक उत्पादन मिले। आपको बता दे की सरकार मल्चर खरीदने पर 50 % तक की सब्सिडी दे रही है। मध्य प्रदेश के किसानों को भी 40 से 50 % तक की मल्चर खरीदने पर सब्सिडी मिलेगी। यानी कि इसकी कीमत का आधा पैसा सरकार की तरफ से दिया जाएगा।

यह भी पढ़े-  हाथ से नहीं उठाना पड़ेगा गोबर, ये जादुई मशीन फटाफट गोबर उठाकर करेगी सफाई, जानिये इसकी कीमत

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद