डेढ़ एकड़ में लगाएं पपीते की ये किस्म, होगी 7 लाख से ज्यादा की कमाई, जानें कैसे करें पपीते की खेती

पपीता की खेती किसानों के लिए मुनाफे का सौदा है। चलिए जाने पपीता की बढ़िया किस्म, खेती का तरीका, और किन बातों का रखे ध्यान।

पपीता की खेती मुनाफे का सौदा

पपीता की खेती किसानों के लिए मुनाफे का सौदा है। जिसमें आजम आपको पपीता की खेती करने वाले किसान से मिली जानकारी के अनुसार इसकी खेती से होने वाले फायदे और खेती का तरीका बताने जा रहे हैं। जिसमें किसान कहते हैं कि पपीता की अगर डेढ़ एकड़ में खेती की जाए और ₹10 किलो भी पपीता जाता है तो भी इतनी जमीन से 7 लाख की कमाई हो सकती है।

जिसमें किसान ने बताया कि पिछले साल तो उन्हें ₹35 तक दो महीने किलो के हिसाब से कीमत मिली थी। इस तरह आप देख सकते हैं कीमत कभी कम, ज्यादा हो सकती है जिससे की कमाई 10 से 12 लाख तक भी पहुंच सकती है तो चलिए जानते हैं कि पपीता की खेती कैसे करें।

पपीते की खेती कैसे करें

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार पपीता की खेती के बारे में जाने-

  • डेढ़ एकड़ में पपीता की खेती करते हैं तो 1500 पौधे लगा सकते है।
  • पपीता के पौधे की रोपाई किसान बेड बनाकर कर सकते है।
  • 9 फिट की दूरी में क्यारी बना सकते हैं और 6 फीट की दूरी में बेड बना सकते हैं। यानी की 9 बाय 6 फीट की दूरी में इसकी खेती कर सकते हैं।
  • पपीते की फसल को महीने में दो स्प्रे की जरूरत होती है क्योंकि इसमें कई तरह के रोग बीमारी भी लगती है।
  • पपीते की फसल 9 महीने में तैयार हो जाती है। 9 महीने में किसानों को फल तोड़ने को मिलने लगता है।
  • जिसमें किसान बताते हैं कि पहली तुड़ाई में उन्हें 200 किलो उत्पादन मिला था।
  • पपीता की खेती में पानी की जरूरत होती है जिसके लिए आप ड्रिप सिंचाई पद्धति अपने।
  • पौधे को सपोर्ट की जरूरत होती है तो उसके लिए मिट्टी चढ़ाना चाहिए। मिट्टी चढ़ाने से पहले COC का पेस्ट पौधे में नीचे तने में आपको लगाना है और 60 दिन में पहली बार सपोर्ट देना है, फिर दूसरा सपोर्ट 120 दिन में देना है। तने में COC का पेस्ट लगाने से फंगस आदि नहीं लगता है।

यह भी पढ़े- गोमूत्र, नीम, आम आदि की पत्ती का घोल बनाकर महिला ने बनाई ऐसी दवा की मिली बंपर पैदावार, मोदी-योगी ने दिया पुरस्कार, प्राकृतिक खेती से बदल रही जिंदगी

पपीता की खेती में किन बातों का रखे ध्यान

पपीता की खेती करने वाले किसानों को कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है। ज्यादा धूप, ज्यादा पानी इसके लिए नुकसानदायक होता है। इसके अलावा पपीता की खेती करने से पहले किसान को पपीता की खेती के बारे में पूरी जानकारी भी होनी चाहिए। जैसे की पपीता में कौन से रोग-कीट लगते हैं उनका उपाय क्या है और खेत की मिट्टी कैसी है, पानी की सुविधा है कि नहीं आपके एरिया का तापमान कैसा है क्या ज्यादा उत्पादन मिलेगा या नहीं।

पापीते की खेती में उत्पादन और कमाई

पपीते की खेती में मिलने वाला उत्पादन और उससे होने वाली कमाई का गणित जानिए-

डेढ़ एकड़ में खेती करने पर 1500 पौधे लगते हैं। मान लीजिए की 1450 पौधे बढ़िया से तैयार हो जाते हैं जो उस हिसाब से पेड़ से अगर 50 किलो उत्पादन मिलता है तो 72 हजार 500 किलो उत्पादन मिलेगा। लेकिन 70 टन भी अगर हम पकड़ लेते हैं और ₹10 कीमत मिलती है तो 7 लाख इससे कमाई हो जाएगी। लेकिन कीमत अधिक भी होती है। कभी नौ रूपए तो कभी ₹35 जाती है। इसमें किसान का कहना है कि इस साल उन्हें 100 टन उत्पादन डेढ़ एकड़ से मिलेगा तो इसी तरह हिसाब लगा सकते हैं डेढ़ एकड़ से कितना ज्यादा फायदा हो सकता है।

जाने पपीता की बढ़िया किस्म

पपीते की बढ़िया वैरायटी की बात करें तो कई ऐसी वैरायटी है जिसे किसान अच्छा उत्पादन ले सकते हैं। लेकिन जिन किसानों ने पपीते की खेती की वह कहते हैं कि पपीता की 15 नंबर वैरायटी अच्छी होती है। इससे कई आकर के पपीते मिल जाते हैं जैसे की गोल, लंबे, छोटे, बड़े। पपीता की खेती में समय का भी ध्यान रखे। अगर कीमत अधिक लेनी है तो बरसात और सर्दियों में मंडी में पपीता पहुंचाए।

यह भी पढ़े- Gardening tips: मुरझाए मोगरा में जान फूंक देगी 1 ग्राम ये खाद, फूलों की आ जायेगी बहार, सुगंध से भर जाएगा मोहल्ला

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment