मुर्गी पालको की निकल पड़ी, पंख से बनायें कागज़-कपड़ा और करें ताबड़तोड़ कमाई, यहाँ जाने कैसे

मुर्गी पालको की निकल पड़ी, पंख से बनायें कागज़-कपड़ा और करें ताबड़तोड़ कमाई, यहाँ जाने कैसे।

मुर्गी पालको की निकल पड़ी

आज कई ऐसे लोग हैं जो मुर्गी पालन का बिजनेस बड़े पैमाने पर करके अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। जिसमें मुर्गी पालन करके वह अंडा, मुर्गा आदि की बिक्री करके लाखों कमा रहे हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें अभी भी मुर्गी पालन में फायदा नहीं हो रहा है, तो हम बता दे कि अगर आप मुर्गी पालन में और ज्यादा कमाई करना चाहते हैं तो आपके लिए एक कमाल का बिजनेस है। इस बिजनेस में मुर्गी के पंख से लोग कपड़ा और कागज बना रहे हैं।

यानी कि यहां पर उन्हें मुर्गी पालन से ज्यादा फायदा हो रहा है। तब अगर आप भी मुर्गी पालन करते हैं या फिर अन्य पक्षियों का पालन करते हैं तो आप पंखों से कमाई कर सकते हैं। आपको बता दे की एक शख्स है जो मुर्गी पालन के बिजनेस से अधिक कमाई करने के लिए मुर्गी के बेकार पंख से कागज और कपड़ा बना रहे हैं। यह राजस्थान के जयपुर के रहने वाले हैं इनका नाम है राजेश अग्रहरि है। इन्होंने मुर्गी पालको को कमाई का एक अलग जरिया दिया है। चलिए आपको बताते हैं पक्षियों के पंख से आखिर वह कागज और कपड़ा कैसे बनाते हैं।

यह भी पढ़े- चूहे 4 दिन में घर-गोदाम-खेत से दुम-दबाकर भागेंगे, Video में जानें सस्ते में बिना मारे चूहे भगाने के 2 कारगर उपाय

पंख से बनायें कागज़-कपड़ा

आपने बांस की लकड़ी से कागज बनाने के बारे में सुना होगा। लेकिन कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने आज पहली बार सुना होगा कि मुर्गियों के पंख से भी कागज या कपड़ा बनाया जा सकता है। लेकिन ऐसा मुमकिन है आपको बता दे की वह मुर्गियों के पंख को पहले सेनीटाइज कर लेते हैं उसके बाद उनका धागा बनाते हैं और फिर उसी धागे से वह कपड़ा और कागज बनाते हैं। जिसे चिकन फाइबर भी कह सकते हैं।

अब कुछ लोगों का सवाल होगा कि मुर्गी से आखिर कितना कपड़ा बन जाएगा। तो आपको बता दे कि 1 किलो की जो मुर्गी होती है अगर उसका पंख निकाला जाए तो तकरीबन 12 फ़ीसदी कपड़ा उससे बना सकते हैं। लेकिन अगर आप पेपर का बिजनेस करना चाहते हैं तो बता दे की 1 किलो मुर्गी के पंख से आप 88% तक पेपर का मटेरियल बना लेंगे और फिर उससे कागज बनाया जाता है।

लेकिन यहां पर आपको पेपर बनाने के लिए पानी की भी आवश्यकता होगी। जिसमें 1 किलो मुर्गी के पंख में आपको 10 लीटर पानी लगेगा। तब जाकर पेपर पदार्थ तैयार होगा। इस तरह अगर आपको यह बिजनेस अच्छा लग रहा है आप इसे शुरू करना चाहते हैं तो बता दे कि इसके लिए आप पहले ट्रेनिंग ले सकते हैं। ट्रेनिंग लेने के बाद अगर काम करेंगे तो किसी तरह का नुकसान नहीं होगा। जिसके लिए पंखों से पेपर और कपड़ा बनाने के व्यवसाय की ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हैं। जिससे सारी जानकारी विस्तार से पता चल जाएगी और काम करते भी आने लगेगा।

यह भी पढ़े-पपीता तोड़ने का बेमिसाल जुगाड़, Video में देखें कबाड़ से कैसे होगा कमाल, 1 रु का नहीं होगा नुकसान

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद