पैसे छापने की मशीन बनेगा खेत, 20 दिसंबर के बाद करें इन 2 सब्जियों की खेती, पैसो की कमी नहीं होगी

20-22 दिसंबर के बाद अगर कुछ ऐसी खेती करना चाहते हैं जिससे सबसे अधिक मुनाफा हो तो चलिए यहां पर 2 ज्यादा मुनाफा देने वाली सब्जियों की खेती की जानकारी दी जाएगी-

सब्जियों की खेती में मुनाफा

किसान अगर कम समय में अधिक मुनाफा कमाना चाहते हैं तो सब्जियों की खेती कर सकते हैं। सब्जियों की खेती किसानों को रोजाना अच्छी कमाई हो जाती है। जिसमें आज हम 20-22 दिसंबर के बाद लगनी वाली दो सब्जियों के जानकारी लेंगे जो 50-60 दिन में अच्छी कमाई करके देंगी। इनकी कीमत मंडी में अधिक मिलेगी। इन्हें किसान दिसंबर के अंतिम सप्ताह में लगा सकते हैं। तो चलिए इन दो सब्जियों के नाम उनकी कुछ बढ़िया वैरायटी और मंडी में मिलने वाली कीमत के बारे में जानते हैं।

यह भी पढ़े- किसानों को तारबंदी के लिए 56 हजार रु दे रही सरकार, फसलों की होगी सुरक्षा, सभी श्रेणी के किसान उठा सकते हैं फायदा

20 दिसंबर के बाद करें इन 2 सब्जियों की खेती

नीचे लिखे दो बिंदुओं के अनुसार दो सब्जी के बारे में जानकारी लें-

  • सबसे पहले हम मटर की बात कर लेते हैं। मटर की खेती में किसानों को मुनाफा किसान हरा मटर और सूखा मटर बेचकर भी कमाई कर लेते हैं। जिसमें अभी अगर मटर की खेती कर लेते हैं तो मंडी में 40 से ₹50 किलो के हिसाब से कीमत मिल जाएगी। बढ़िया वैरायटी की बात करें तो जीएस 10, श्री राम की सलोनी, m7 मटर और श्याम ap3 आदि है। इसके अलावा किसानों को अपने मंडी के डिमांड के अनुसार भी वैरायटी का चयन करना चाहिए।
  • मटर के अलावा किसान टमाटर की खेती में भी अच्छा मुनाफा ले सकते हैं। अभी अगर इसकी खेती करेंगे तो 50-60 दिन बाद 50 से 60 रुपए किलो के हिसाब से टमाटर की कीमत मिल सकती है। अभी भी टमाटर और मटर दोनों की कीमत ज्यादा है। अभी 20-22 दिसंबर के बाद नर्सरी तैयार कर सकते हैं जनवरी में रोपाई कर सकते हैं। एक एकड़ में टमाटर की खेती करेंगे तो 6, 7 या 8 पैकेट टमाटर के बीज लगेंगे। 30 दिन में टमाटर की नर्सरी तैयार हो जाती है। टमाटर के बढ़िया वैरायटी की बात करें तो गर्मी सहन करने वाली वैरायटी का ही किसानों का चयन करना चाहिए। जिसमें तीन वैरायटी में सिजेंटा की 1057 और सिंजेंटा की साहू, इसके अलावा सेमिनस की अभिलाष बढ़िया है। टमाटर की खेती किसान बांस लगाकर कर सकते है, पैदावार अधिक होगी।

यह भी पढ़े- Gardening tips: सर्दियों में नहीं सूखेगा अपराजिता, खूबसूरत फूलों से भर जाएगा, जानिए क्या करें और कौन सी खाद दें

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment