पाइप मोड़ने का ऐसा जुगाड़ किसानों को मेहनत से बचाएगा, Video में देखें युवा ने दिखाया गजब का कमाल

On: Monday, January 6, 2025 9:00 AM
पाइप मोड़ने का जुगाड़

सिंचाई के बाद पाइप मोड़ने का काम बड़ी मेहनत का होता है। अगर सही ढंग से पाइप को ना रखा जाए तो वह जल्दी खराब हो जाती है। तो चलिए इस लेख में आपको पाइप मोड़ने के एक जुगाड़ की जानकारी देते हैं-

सिंचाई की पाइप

अच्छी फसल लेने के लिए किसानों का समय-समय पर सिंचाई करनी पड़ती है। कुछ ऐसी फसले होती है जिनमें कई बार सिंचाई करनी पड़ती है। सिंचाई के लिए किसानों को पाइप की आवश्यकता पड़ती है। लेकिन पाइप को निकालने के बाद, उसे इस्तेमाल करने के बाद, किसानों को उसे अच्छे से धोकर मोड़कर व्यवस्थित रखना पड़ता है। जिससे दोबारा उसे इस्तेमाल कर पाए। अगर वह सही तरीके से नहीं रखते हैं तो वह खराब हो जाती है।

इसलिए वह बड़ी मेहनत से उसे मोड़ते हैं और फिर रखते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं पाइप मोड़ने का काम जो की मेहनत का और अधिक समय लेने वाला है उसे आप चुटकी बजाकर बिना किसी मेहनत के कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- छोटे-बड़े सभी किसानों को 80% अनुदान पर मिलेंगे सभी कृषि यंत्र, आइये जाने आवेदन की प्रक्रिया

पाइप मोड़ने का जुगाड़

दरअसल यूट्यूब पर एक वीडियो है जिसमें पाइप मोड़ने के लिए एक जुगाड़ बनाया गया है। उस जुगाड़ की मदद से पाइप को बिल्कुल सलीके से मोडा जा सकता है। जैसे कि आप बाजार से पाइप खरीद कर लाते हैं इस तरह वह मोड कर रख देगा। इसके बाद ऐसा लगेगा कि भाई बिल्कुल नई और चकाचक पाइप है। जैसा कि आप ऊपर लगी तस्वीर में देख पा रहे हैं एक लकड़ी का ढांचा बनाया गया है और लोहे की छड़ को Z अकार में मोडा गया है। इस बड़े छड़ में एक पतला सा बीच में छड़ जुड़ा है। जिसमें पाइप के मुँह को मोड़कर फसाया जाता है।

अगर तस्वीर देखकर आपको नहीं समझ में आ रहा है कि कैसे बनाया गया है तो नीचे लगे वीडियो में देख सकते हैं।

Video में देखें कैसे बनायें

इस लिंक पर क्लिक करके वीडियो में देख सकते है यह जुगाड़ कैसे बनायें- https://www.youtube.com/watch?v=gYz_L8432c0 इस वीडियो में पाइप मोड़ने का जुगाड़ बनाने और उसे इस्तेमाल करने का तरीका भी बताया गया है।

यह भी पढ़े- 18 साल का युवक पढ़ाई के साथ-साथ मुर्गी पालन कर कमा रहा है 12 लाख रुपए, जानिए किस नस्ल का मुर्गा पालता है

Leave a Comment