किसानों की लगी लॉटरी, आधे दाम में मिल रहे धान-गेहूं-चना-मटर के बीज, जानिए क्या है बीज सब्सिडी योजना और कैसे मिलेगा लाभ

किसानों की लगी लॉटरी, आधे दाम में मिल रहे धान-गेहूं-चना-मटर के बीज, जानिए क्या है बीज सब्सिडी योजना और कैसे मिलेगा लाभ। ताकि धान के बीज का आधा पैसा बच जाए।

किसानों की लगी लॉटरी

सरकार किसानों के लिए तरह-तरह की योजनाएं चला रही है। ताकि उनके खेती किसानी के बोझ को कम किया जा सके। इसी कड़ी में एक ऐसी योजना भी चलाई जा रही है जिससे धान के बीज किसान आधे दाम में प्राप्त कर सके। क्योंकि जून के महीने के साथ किसान धान की खेती की तैयारी में लग जाते हैं। ऐसे में किसानों को उन्नत किस्म के बीजों की तलाश रहती है। जिनकी कीमत भी ज्यादा रहती है। लेकिन सरकार इसमें मदद कर रही है। जी हां आपको बता दे कि किसानों को आधे दाम में धान के बीज मिल जाएंगे। तो चलिए जानते हैं यह कौन-सी योजना है जिसमें आधे दाम में किसान बीज प्राप्त कर सकते हैं।

आधे दाम में मिल रहे धान के बीज

दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों के लिए बीज सब्सिडी योजना चलाई जा रही है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को धान के बीच 50% के अनुदान के साथ मिलेंगे। यानी के 50% पैसा सरकार देगी और सिर्फ 50% आपको देना पड़ेगा। सीधे-सीधे बीज का आधा खर्च सरकार उठा रही है। क्योंकि उत्तर प्रदेश में धान, गेहूं की खेती ज्यादातर हो रही है। जिसमें किसान साल में दो बार धान उगा रहे हैं। पहली बार तो वह जून से अगस्त में उगाते हैं और दूसरी बार अक्टूबर से दिसंबर में भी। इसीलिए यह योजना चलाई जा रही है। ताकि किसान का आर्थिक बोझ कम हो सके।

इसमें किसानों को अच्छी गुणवत्ता वाले किस्म के बीज पर सब्सिडी मिलती है। जिसमें आपको बता दे की धान के बीजों पर उन्हें 50 फ़ीसदी की सब्सिडी यानी की ₹2000 प्रति क्विंटल के हिसाब से उन्हें मदद मिलती है। चलिए अब जानते हैं इस बीच सब्सिडी योजना के लिए किसानों को कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी और लाभ कैसे मिलेगा।

किसानों की लगी लॉटरी, आधे दाम में मिल रहे धान-गेहूं-चना-मटर के बीज, जानिए क्या है बीज सब्सिडी योजना और कैसे मिलेगा लाभ

यह भी पढ़े- किसानों खुश हो जाओ, 5 जून तक ड्रिप सिस्टम, पंप सेट, और पाइपलाइन सेट पर सब्सिडी पाने का मिला मौका, जानिये पूरी डिटेल

इन दस्तावेजो के साथ पाए लाभ

बीज सब्सिडी योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों के पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने जरूरी है। जिसमें आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, बैंक में खाता, निवास प्रमाण पत्र, और पासपोर्ट साइज फोटो आदि दस्तावेज आते हैं। जिसमें यह ध्यान रखें कि आधार कार्ड के साथ उनका फ़ोन नंबर लिंक होना चाहिए।

इसके बाद किसानों को यह लाभ पहले आओ पहले पाओ के अनुसार मिल रहा है। इसलिए किसानों को देर नहीं करनी चाहिए जिसमें आपको बता दे कि सिर्फ धान के ही बीज नहीं बल्कि गेहूं, मटर, चना, मसूर के साथ-साथ सरसों के बीज भी सब्सिडी के साथ मिल रहे हैं। इस तरह इस योजना के तहत किसानों को बढ़िया लाभ हो रहा है। जिससे जरूरतमंदों की काफी मदद हो जाएगी।

यह भी पढ़े- किसान भाइयों फ्री मिल रही बिजली, अब फसलों को भरपूर दो पानी, बिजली बिल की चिंता नहीं, जानिये क्या है मुफ्त बिजली योजना

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद