धान रोपने के लिए मजदूर ढूंढने की जरूरत नहीं, इस मशीन से 1 घंटे में एक एकड़ में होगा काम, एक साथ करती है चार लाइन में रोपाई, उत्पादन भी बढ़ा देगी

धान की खेती कम खर्चे में समय पर सही तरीके से करना चाहते हैं, मजदूर की दिक्कत आ रही है तो चलिए धान की रोपाई के लिए मशीन की जानकारी देते हैं-

मशीन से धान की रोपाई करने के फायदे

खेती-किसानी के काम को आसान करने के लिए कई तरह के आधुनिक कृषि यंत्र आ चुके हैं। जिसमें धान रोपने के लिए भी एक कृषि यंत्र है। जिसकी मदद से जल्दी धान की रोपाई हो जाती है। धान रोपने के लिए मजदूरों की जरूरत पड़ती है, जिससे लागत बढ़ जाती है, और समय भी अधिक लगता है। इसलिए कृषि यंत्र की मदद से ज्यादा बेहतर विकल्प माना जाता है। इसके अलावा इस मशीन से अगर धान की रोपाई करेंगे तो सही दूरी और सही गहराई में धान की रोपाई होगी। जिससे फसल भी अच्छी होती है, उत्पादन भी बढ़िया मिलता है।

मशीन का नाम और रोपाई का तरीका

दरअसल, यहां पर पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन की बात की जा रही है, जो एक साथ चार लाइन में धान की रोपाई कर देती है। इसमें फिंगर लगे होते हैं जो पौधों को मिट्टी में रोपते हैं। इस मशीन में एक रोटावेटर होता है, जो मिट्टी को नरम बनाता है। जिससे पौधे बहुत शानदार तरीके से लग जाते हैं, उनके जड़ों का विकास भी बढ़िया तरीके से होता है, एक घंटे में एक एकड़ में यह धान की रोपाई कर देती है, इस तरीके के ट्रांसप्लांटर मशीन में एक फीडर ट्रे होता है, जिसमें धान के पौधों को रख देते हैं, और फिर रोपाई तंत्र होता है, जो पौधों को उठाकर खेत में लगा देता है।

यह भी पढ़े-Farming Subsidy: किसानों को हल्दी लगाने के लिए 20 हजार रु दे रही सरकार, हल्दी की बंपर डिमांड से होंगे अमीर, जानिए कहां करें आवेदन

मशीन की कीमत

पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन की कीमत कंपनी और उसकी क्षमता के आधार पर अलग हो सकती है। जिसमें समान्यतः 6 लाख से लेकर 7 लाख तक की मशीन मिल जाती है। सरकार की तरफ से मशीन पर सब्सिडी मिलती है। जिसके बारे में कृषि विभाग में जानकारी ले सकते हैं कि इस समय सब्सिडी का लाभ मिल रहा है या नहीं। अगर सब्सिडी का लाभ मिल जाता है, तो कीमत कम हो जाती है। यह मशीन किसान को खेती करने में तो मदद करती हैं। साथ ही अन्य किसानों की मदद करके अलग से कमाई भी करा देती है।

यह भी पढ़े-Farmer’s Desi Jugaad: किसान के जुगाड़ ने मचाया तहलका, 4 दिन का काम 1 घंटे में हुआ, खरपतवार का सफाया, देखें कैसे

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment