धान के किसानों के लिए सुनहरा मौका, सस्ते में मिल रहे धान के बीज, यहाँ से करें आर्डर घर बैठे मिल जाएंगे उन्नत धान के बीज

धान के किसानों के लिए सुनहरा मौका, सस्ते में मिल रहे धान के बीज, यहाँ से करें आर्डर घर बैठे मिल जाएंगे उन्नत धान के बीज । सरकार दे रही किसानों को बढ़िया फायदा।

धान के किसान

देशभर में धान की खेती का माहौल देखने को मिल रहा है। कुछ किसानों ने तो धान की बुवाई शुरू कर दी है, नर्सरी तैयार करने के लिए। लेकिन अभी भी कई ऐसे किसान है जो सोच में डूबे हुए हैं कि आखिर वह कौन-सी धान लगाए। उसमें उन्हें कितना खर्चा आएगा, कितना समय लगेगा, वह बढ़िया होगी कि नहीं ? तो आपकी चिंता दूर करने के लिए आज हम धान की एक बेहतरीन किस्म के बारे में जानेंगे। जिस पर बढ़िया डिस्काउंट मिल रहा है।

जिसके बाद आप उसे घर बैठे सस्ते में ऑर्डर कर सकते हैं, और यह राष्ट्रीय बीज निगम द्वारा दिया जा रहा है। यानी कि आप इस पर भरोसा कर सकते हैं। तो चलिए सबसे पहले हम यह है जान लेते हैं कि कौन-सा बीज सस्ते में मिल रहा है। फिर हम यह भी जानेंगे कि आप इसे आर्डर कैसे कर सकते हैं।

धान के किसानों के लिए सुनहरा मौका, सस्ते में मिल रहे धान के बीज, यहाँ से करें आर्डर घर बैठे मिल जाएंगे उन्नत धान के बीज

पूसा बासमती 1718

जिस बीज की हम बात कर रहे हैं वह पूसा बासमती 1718 . यह धान की एक बढ़िया किस्म मानी जाती है। इसमें लगने वाले समय की बात करें तो 136 से 138 दिनों के बीच में यह पक जाती है और उपज की बात करें तो प्रति हेक्टेयर इस धान की किस्म 46 से 48 क्विंटल उपज देती है। अगर किसानों को किसी ऐसी धान की तलाश है जिसके दाने पकने पर ना गिरे और ना ही झड़ने की कोई समस्या आये तो यह धान ले सकते हैं।

यह बासमती की नई किस्म की यह बढ़िया खासियत मानी जाती है और इसके चावल भी पतले होते हैं और देखने में भी बेहतरीन लगते हैं। यह लंबे-लंबे होते हैं। क्योंकि यह बासमती की किस्म है तो लंबे चावल तो आसानी से मिल जाएंगे और इन चावल की कीमत भी किसानों को बढ़िया मिलेगी। तो चलिए जानते हैं कि राष्ट्रीय बीज निगम के द्वारा इस धान पर कितनी छूट मिल रही है और ऑनलाइन ऑर्डर कैसे कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- किसान की हुई चांदी, खरबूजा लगाकर की 3 लाख की कमाई, जानिये कितने एकड़ में लगाया और कितना आया खर्चा

राष्ट्रीय बीज निगम

राष्ट्रीय बीज निगम द्वारा किसानों को कम दाम में पूसा बासमती 1718 के बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिसके लिए आपको ONDC के ऑनलाइन स्टोर पर जाना होगा और वहां से आप इस बीज को ऑर्डर कर पाएंगे। यहां पर आपको अन्य फसलों के बीज भी देखने को मिलेंगे तो।

इस पोस्ट में आप देख सकते हैं कि यह नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन द्वारा शेयर किया गया है। इस धान की कीमत की बात करें तो 33% छूट के बाद किसानों को ₹920 में मिल रही है। वह अभी घर बैठे। जिसमें किसानों को पूसा बासमती 1718 की उन्नत किस्म के 10 किलो बीज का पैकेट मिलेगा। इस तरह जिन्हे बढ़िया धान सस्ते में चाहिए उनके लिए सुनहरा मौका है।

यह भी पढ़े- 2 करोड़ हुई टमाटर से कमाई, चंद दिनों में खड़ा हुआ पैसों का अंबार, जानिए कैसे की गर्म जलवायु में टमाटर की खेती

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद