धान काटने की मशीन अगर किसान ले लेते हैं तो अपनी धान बिना मजदूरों के कम समय में कम लागत में काट पाएंगे और दूसरे किसानों की धान काट कर कमाई भी कर पाएंगे-
धान काटने की मशीन
धान काटने की कई तरह की मशीन बाजार में उपलब्ध है। जिसमें आज बात कर रहे हैं एक ऐसी मशीन की जो फटाफट धान की कटाई करती है। छोटे बड़े सभी मजदूरों के लिए यह मशीन बहुत ही ज्यादा शानदार है। इस अनोखी मशीन से ट्रिमर की तरह धान की कटाई होती है। मशीन के आगे लगे तेज ब्लेड फसल को काटने का काम करते हैं। यह डीजल से चलने वाली मशीन 1 घंटे में पूरी फसल को काट सकती है। एक एकड़ की फसल को किसान 1 से 1.5 घंटे के बीच काट सकते हैं।
₹500 में कट जाएगी एक एकड़ की फसल
धान काटने कि यह रीपर मशीन डीजल से चलती है जो की 10 बीघा की फसल एक दिन में काट सकती है। इस मशीन में 1 घंटे में एक से 1.5 लीटर डीजल लगता है। अगर किसान इस मशीन की मदद लेते हैं तो उन्हें धान काटने के लिए मजदूर नहीं लगाने पड़ेंगे। जिससे लागत बेहद कम आएगी। समय की भी बचत होगी। समय पर किसान अपनी फसल को काटकर सुरक्षित रख पाएंगे। इस मशीन को एक व्यक्ति उसपर बैठकर चला सकता है। इस लिए इसका इस्तेमाल करना आसान है। बैठे-बैठे खेत की कटाई होती है।
धान काटने की मशीन की कीमत
धान काटने की जिस मशीन के यहां पर बात की जा रही है वह डीजल से चलने वाली रीपर मशीन है। जिसमें इंजन हॉर्स पावर और कंपनी के आधार पर कीमत अलग हो सकती है। लेकिन 1,25,000 से लेकर 1,75,000 के बीच में यह मशीन मिल जाती हैं।
बताया जाता है कि इन मशीनों में 5 एचपी या उससे ज्यादा का डीजल इंजन रहता है। इन मशीनों से किसान गेहूं, चना, सोयाबीन और मक्का जैसी अन्य फसलें काट सकते है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद













