यहां धान रोपने वाली एक ऐसी मशीन की जानकारी लेकर आए हैं जो 1 घंटे में 3 एकड़ जमीन में धान लगाती है, मजदूरों की जरूरत नहीं पड़ेगी-
धान की रोपाई में मजदूरों की समस्या
इस समय खरीफ सीजन में मुख्य रूप से किसान धान की खेती कर रहे हैं, जिसमें धान की रोपाई के लिए मजदूरों की जरूरत होती है, कई लोग बड़े पैमाने पर धान की खेती कर रहे हैं, ऐसे में हर कोई मजदूरों की तलाश में रहता है।
कभी-कभी मजदूरों को काम पर रखने में एक समस्या यह आती है कि काम समय में नहीं हो पाता, काफी मेहनत करनी पड़ती है और लागत भी ज्यादा आती है, लेकिन किसान भाइयों को परेशान होने की जरूरत नहीं है, यहां एक सस्ती मशीन की जानकारी लेकर आए हैं। जिसे कृषि वैज्ञानिकों ने तैयार किया है, तो आइए जानें कीमत और खासियत क्या है।
धान रोपने वाली मशीन
इस समय कई किसान धान रोपने के लिए मशीनों की तलाश कर रहे हैं, जिसमें आपको बता दें कि झारखंड के रांची में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में धान रोपने वाली एक बेहतरीन मशीन तैयार की गई है। यह मशीन ऐसी बनाई गई है जो कुछ ही घंटों में 3 एकड़ जमीन में धान की रोपाई कर सकती है. इस मशीन को चलाने के लिए इसमें दो बैटरी लगाई गई हैं.
इस मशीन को घर से खेत तक ले जाना आसान है। यह सड़क और खेत दोनों जगह चल सकती है. जब यह सड़क पर चलती है तो इसमें टायर लगे होते हैं और खेतों में चलने के लिए इसमें मिट्टी की चक्के होते है. यह मशीन एक साथ दो कतारों में धान की रोपाई करती है. यह सही तरीके से सही दूरी पर धान की रोपाई करती है. इसे चलाना बहुत आसान है. यह अपने आप काम करेगी . बस इसे दोनों हाथों से पकड़कर सीधे चलना है और यह तेजी से काम करेगी.
मशीन की कीमत क्या है?
अगर कोई इस धान रोपाई मशीन को खरीदता है तो वह न सिर्फ अपने खेत में धान की रोपाई कर सकता है बल्कि दूसरों की मदद करके ज्यादा आमदनी भी कमा सकता है. मशीन की कीमत की बात करें तो यह ₹35000 है जिससे छोटे किसान भी खरीद सकते हैं. इसे खरीदने के लिए किसान बिरसा कृषि विश्वविद्यालय की कार्यशाला से संपर्क कर सकते हैं. वे वहां इसे देख सकते हैं और अन्य खूबियों के बारे में भी जान सकते हैं.