धान काटने के लिए मजदूर नहीं मिलते हैं, तो चलिए आपको बताते हैं, समय पर जल्दी से कटाई करने के लिए कौन सी मशीन छोटे किसानों के लिए फायदेमंद रहेगी।
धान काटने की मशीन
धान काटने की कई तरह की मशीन आती हैं, जिसमें यहां पर आपके छोटे किसानों के लिए भी एक शानदार मशीन की जानकारी देने जा रहे हैं, जिससे किसान एक सीजन में ही इतनी कमाई कर लेंगे कि वह मशीन बिल्कुल फ्री हो जाएगी। जी हां, यह मशीन अगर किसान खरीद लेते हैं, तो अपनी फसल काट लेंगे। जिस समय पर फसल की कटाई होगी, मजदूर का खर्चा बच जाएगा और दूसरे किसानों की फसल काटकर कमाई भी कर पाएंगे। कृषि उपकरण 22 सितंबर के बाद सस्ते भी होने वाले हैं, तो चलिए यहां पर तीन तरह की धान काटने की मशीनों की जानकारी देते हैं।
धान काटने की तीन मशीनें
- धान काटने के लिए किसान अगर डीजल वाला 10 एचपी का रीपर लेते हैं, तो वह उन्हें अभी तक ₹1,50,000 तक का मिल रहा था। लेकिन अब इसकी कीमत में कमी आ जाएगी, जिससे यह और सस्ता पड़ेगा। यह किसान ₹5000 में बुक कर सकते हैं। इसमें 4 फीट चौड़ा रीपर मिलता है, जो 4 फीट की चौड़ाई में फसल को एक साथ काटता है। 1 घंटे में किसान एक एकड़ की फसल काट सकते हैं, वह भी 1 लीटर तेल में। यह डीजल से चलता है, तो इस हिसाब से खर्चा आप निकाल सकते हैं।
- पेट्रोल से चलने वाला 8 एचपी का रीपर किसानों को ₹1,40,000 तक में मिल रहा था, लेकिन अब यह और ज्यादा सस्ता किसानों को पड़ेगा।
- इसके अलावा, किसान अगर रीपर के साथ वीडर कॉम्बो सेट में लेते हैं, तो खेत की कटाई के साथ-साथ जुताई भी हो जाएगी। यह किसानों को ₹95,000 तक में मिल रहा था, लेकिन अब कीमत में कमी आएगी।
किसान यह उपकरण अगर फार्म एशिया कंपनी से लेते हैं, तो ₹5000 में घर बैठे बुक करके मंगा सकते हैं। बाकी का पैसा मशीन आने के बाद दिया जाता है और डिलीवरी चार्ज भी नहीं लगता है।
22 सितंबर से कितने सस्ते होंगे कृषि उपकरण
22 सितंबर से जीएसटी दर लागू हो रही है, जिसमें इस नई जीएसटी दर में कई कृषि उपकरण किसानों को सस्ते में मिलेंगे। इसमें बताया गया कि किसी उपकरण की खुदरा कीमत में 7 से 13% तक की कमी हो सकती है, जिससे किसानों को भारी राहत मिलेगी। इसमें कि कृषि उपकरण और उसकी कीमत पर यह निर्धारित करता है कि कीमत कितनी कम होगी। जिसमें जीएसटी दर में कमी की बात करें, तो सरकार ने कृषि मशीनरी उपकरणों को लगने वाली जीएसटी को 12 से 18% से घटाकर 5% कर दिया है, जिससे कीमत में 7 से 13% तक गिरावट देखने को मिल सकती है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद












