तुलसी के पौधे को हरा भरा बनाए रखने के लिए पौधे में पोषक तत्व की पूर्ति करना आवश्यक होता है साथ ही पौधे की देखरेख भी अच्छे से करने की जरूरत होती है।
रातों-रात सूखती तुलसी नई ग्रोथ से बढ़ेगी
तुलसी का पौधा धार्मिक कार्यों में बहुत शुभ माना जाता है इस पौधे की पत्तियों का उपयोग भगवान के भोग में होता है कहा जाता है की श्री कृष्ण बिना तुलसी के भोग स्वीकार नहीं करते है। अक्सर कई लोगों के घर में लगी तुलसी बार-बार सुख जाती है। ऐसे में पौधे को हरा भरा रखने के लिए उसे नर्सरी से लाने के बाद घर में लगाने के लिए उचित तरीका मालूम होना आवश्यक होता है। तुलसी के पौधे को गमले में लगाने से पहले पौधे की मिट्टी को थोड़ा निकाल देना चाहिए क्योकि नर्सरी वाले पौधे को हरा भरा दिखाने के लिए केमिकल फ़र्टिलाइज़र का उपयोग करते है जिनका असर कुछ समय तक ही होता है असर खत्म होते ही पौधा सूखने लगता है। तुलसी के पौधे की मिट्टी की गुड़ाई 10 से 15 दिन के अंतराल में करते रहना चाहिए। जिससे जड़ों में ऑक्सीजन अच्छे से पहुँचता है। तुलसी के पौधे को घना बनाने के लिए पौधे में लगे बीजों को तोड़कर हटा देना चाहिए।
तुलसी के पौधे में डालें ये चीज
तुलसी के पौधे को हरा भरा बनाने के लिए हम आपको सूखे केले के छिलके के पाउडर, चॉक पाउडर, और नीम खली से बनी खाद के बारे में बता रहे है। ये एक ऑर्गेनिक खाद है जो पौधे में पोषक तत्व की पूर्ति करती है। ये खाद पौधे को पोटेशियम, कैल्शियम जैसे कई तत्व प्रदान करती है जिससे पौधे की ग्रोथ बढ़ती है और पौधे में नई पत्तियां और शाखाएं आती है। नीम खली पौधे को कीटों से बचाती है और पौधे को स्वस्थ रखती है। इसके अलावा तुलसी के पौधे में ज्यादा पानी नहीं डालना चाहिए क्योकि ज्यादा पानी से पौधे की मिट्टी ज्यादा गीली रहती है और जड़ों को नुकसान पहुँचता है।

कैसे करें खाद का उपयोग
तुलसी के पौधे में इन खाद का उपयोग करने के लिए सबसे पहले पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करना है फिर एक बर्तन में दो चम्मच केले के सूखे छिलकों का पाउडर, एक चम्मच चॉक का पाउडर और एक चम्मच नीम खली पाउडर को डालकर मिक्स कर लेना है फिर इस मिश्रण को पौधे की मिट्टी में फैला-फैला कर डालना है। ऐसा करने से पौधे को भरपूर पोषण मिलता है और पौधे की ग्रोथ बढ़ती है। ये खाद महीने में एकबार तो पौधे में डालना ही चाहिए।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद












