गुलाब का पौधा बेहिसाब फूलों से भरपूर होगा, घर पर बनाएं जैविक कीटनाशक और खाद, कीटों की होगी छुट्टी, पौधे को मिलेगा पूरा पोषण

On: Monday, November 10, 2025 11:00 AM
गुलाब के पौधे की देखभाल

अगर बगीचे में फूल, सब्जी या फल के पौधे लगाए हैं, तो चलिए बताते हैं जैविक खाद और कीटनाशक की जानकारी, जो घर पर बनाकर गुलाब के फूलों को भी दे सकते हैं।

गुलाब के पौधे की देखभाल

गुलाब के पौधे में ज़्यादा फूल आएं, इसके लिए बीच-बीच में उसकी कटिंग करनी चाहिए तथा मिट्टी की हल्की खुदाई भी करते रहना चाहिए। पानी की निकासी का ध्यान रखें और पौधे को पूरे दिन की बढ़िया धूप मिलनी चाहिए। पौधे में लगे पुराने, सूखे फूलों को समय-समय पर हटा दें। जिन तनों में सूखापन आ गया है, उन्हें भी काट दीजिए। पीली पत्तियों को भी हटा देना चाहिए।

इसके अलावा पौधे को बीच-बीच में खाद के साथ-साथ कीटनाशक का स्प्रे भी करना चाहिए, ताकि कीट हटें और फूल ज़्यादा मिलें। जब पौधे को पूरा पोषण मिलेगा, तभी वह खूब खिलेगा। तो चलिए जानते हैं 15 से 20 दिन के अंतराल में कौन-कौन से घरेलू जैविक खाद और कीटनाशक आप घर पर बना सकते हैं।

गुलाब के लिए जैविक कीटनाशक

  • गुलाब के पौधे में अक्सर कीड़े लग जाते हैं, या फंगस और कीट की समस्या आ जाती है। इसके लिए आप घर पर ही कीटनाशक बना सकते हैं और उसे पौधों पर स्प्रे कर सकते हैं।
  • इसके लिए आपको चाहिए 4–5 कलियां लहसुन की, 1–2 टुकड़े एलोवेरा के, और 1–2 हरी मिर्च। इन्हें एक साथ अच्छे से पीस लीजिए।
  • अब इस मिश्रण को 1.5 लीटर पानी में मिलाइए, और इसे छानकर शाम के समय पौधों पर स्प्रे कर दीजिए। ऐसा करने से पौधों में लगे कीट भाग जाएंगे और पत्तियां ताज़ा दिखेंगी।

गुलाब के लिए जैविक खाद

  • गुलाब के लिए जैविक खाद की बात करें, तो आप घर पर रखी कुछ चीज़ों से ही इसे 20 दिन के भीतर बना सकते हैं।इसमें सभी तरह के पोषक तत्व होते हैं।
  • बनाने की विधि- तीन लीटर पानी में 3–4 गोबर के उपले डालें। उसे अच्छे से तोड़कर पानी में मिलाएं। फिर उसमें डालें 50 ग्राम सरसों की खली, आधी कटोरी दही, 60 ग्राम बेसन, 50 ग्राम गुड़, और 4–5 केले के छिलके काटकर लेना है।
  • इन सब चीज़ों को अच्छे से मिलाकर 20 दिन के लिए किसी बर्तन में ढककर रख दीजिए। बीच-बीच में लकड़ी की मदद से इसे हिलाते रहिए। 20 दिन बाद इस घोल को छान लीजिए।
  • अब अगर आप एक डब्बा यह घोल लेते हैं, तो उसमें 5 डब्बा सादा पानी मिलाकर पौधों की जड़ों में डाल सकते हैं. ध्यान रहे मिट्टी सूखी होनी चाहिए और हल्की गुड़ाई के बाद ही खाद डालें।

यह खाद आप बगीचे के हर तरह के फूल, फल और सब्जी के पौधों को दे सकते हैं, और जो जैविक कीटनाशक बताया गया है, उसका छिड़काव भी आप सभी तरह के पौधों में कर सकते हैं।

यह भी पढ़े-कड़कड़ाती ठंड में भी तुलसी रहेगी हरी स्वस्थ घनी, रसोई में रखी ये चीज पौधे में डालें और ऐसे करें देखभाल