फ्री में बनेगी नारियल के छिलके से जैविक खाद, यहाँ जानिये सरल और सही तरीका, पौधों के लिए है अमृत

फ्री में बनेगी नारियल के छिलके से जैविक खाद, यहाँ जानिये सरल और सही तरीका, पौधों के लिए है अमृत। इस लेख में हम जानेंगे नारियल के छिलके की बनी खाद कितनी फायदेमंद है, और यह बनाई कैसे जाती है।

फ्री में बनेगी नारियल के छिलके से जैविक खाद

नारियल कई तरीके से इस्तेमाल किया जाता है। फिर कच्चा नारियल हो या पका/सूखा नारियल, दोनों इस्तेमाल में आते हैं। कच्चे नारियल का पानी पिया जाता है, तो वहीं पके नारियल का तेल निकाला जाता है। साथ ही पूजा-पाठ में भी यह नारियल चढ़ाया जाता है। इस तरह नारियल हमारे घरों में कई रूप से आते हैं, तो अगर आप चाहे तो सूखे नारियल के छिलके निकाल कर उससे जैविक खाद तैयार कर सकते हैं, तो इस तरह से यह बिल्कुल फ्री में मिलने वाली खाद है। चलिए जानते हैं इस खाद से पेड़ों को क्या फायदे होते हैं।

नारियल के छिलके के खाद के फायदे

बाजार में कई तरह की केमिकल वाली खाद मिलती है। लेकिन नारियल के छिलके से बनी यह खाद शुद्ध देसी खाद होगी। जिससे पौधों को कोई नुकसान नहीं होगा, बल्कि फायदा ही फायदा है। जी हां आपको बता दे कि इस खाद में नाइट्रोजन, फास्फोरस, कॉपर, जिंक और पोटेशियम अच्छी खासी मात्रा में पाया जाता है। जिससे पौधों को पोषण मिलता है। इसके अलावा यह मिट्टी को भुरभुरी बनाने में भी मदद करता है। जिससे मिट्टी हल्की रहेगी। इस तरह आप जो छिलके बेकार में फेंक देते हैं उससे फ्री की ऑर्गेनिक खाद मिल जाएगी। चलिए जानते हैं यह खाद कैसे बना सकते हैं। जिसमें एक भी पैसे का खर्चा ना आए।

फ्री में बनेगी नारियल के छिलके से जैविक खाद, यहाँ जानिये सरल और सही तरीका, पौधों के लिए है अमृत

यह भी पढ़े- किसानों को सिंचाई की नो टेंशन, फ्री में बोरिंग कर रही सरकार, यहां जाने कैसे उठाएं निशुल्क बोरिंग योजना का लाभ

नारियल के छिलके से खाद कैसे बनायें

निचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानें नारियल के छिलके से खाद कैसे बनती है।

  • नारियल के छिलकों से ऑर्गेनिक खाद बनाने के लिए आपको सबसे पहले सूखे नारियल के छिलके निकाल लेने हैं।
  • उसके बाद इन छिलको को पीस लेना है। पीसने के लिए आप मिक्सर की मदद ले सकते हैं। छिलके जितने ज्यादा सूखे होंगे वह उतना ज्यादा अच्छे से पिस जाएंगे।
  • इतना करने के बाद इन पिसे हुए छिलकों को पानी में डालकर कुछ समय के लिए रख देना है। जिससे छिलका कंपोस्ट हो जाएगा।
  • उसके बाद फिर आपको जब यह मिश्रण काला होता दिखे तो इसे धूप में सुखा दें।
  • फिर जो रेशे ज्यादा बड़े-बड़े दिखाई दें उन्हें निकाल लें।

इस तरह नारियल के छिलके से बना यह देसी खाद तैयार है। इसे आप मिट्टी के साथ मिलाकर पौधे लगाने में इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर पौधे की मिट्टी की हल्की ऊपर से गुड़ाई करके उसमें डाल सकते हैं।

यह भी पढ़े- बिना जमीन हवा में होगी खेती, कई गुना मुनाफा कमा सकेंगे बिन खेत के खेती करके, चलिए जाने कैसे

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद