ये चीज करेले की उपज बढ़ाने के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है इसमें मौजूद तत्व पौधे को हरा भरा फलों से लदा बनाने में मदद करते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
अनगिनत करेलों से लद जाएगी बेल
अक्सर करेले के पौधे में फूल तो बहुत आते है लेकिन पोषक तत्व की कमी सी फलों की ग्रोथ नहीं हो पाती है जिससे छोटे-छोटे फल पक जाते है। आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो करेले के पौधे के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है ये चीज आपको बाजार में आसानी से प्राप्त हो जाएगी इसमें मौजूद तत्व पौधे को भरपूर पोषण देते है जिससे करेले की उपज जबरदस्त होती है तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

करेले के पौधे में डालें ये चीज
करेले के पौधे में डालने के लिए हम आपको सीवीड खाद के बारे में बता रहे है ये एक प्राकृतिक उर्वरक है जो पौधे के विकास, फलने-फूलने और मिट्टी के स्वास्थ्य में सुधार करता है। सीवीड खाद में नाइट्रोजन, फास्फोरस, और पोटेशियम जैसे का पोषक तत्व के गुण होते है। जो फूलों और फलों के विकास को उत्तेजित करते है जिससे अधिक उपज होती है। ये खाद मिट्टी की संरचना में सुधार करती है और सूक्ष्मजीवों के विकास को बढ़ावा देती है करेले के पौधे में सीवीड खाद का उपयोग जरूर करना चाहिए जिससे पौधे को बहुत लाभ मिलता है।
कैसे करें उपयोग
करेले के पौधे में सीवीड खाद का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में एक चम्मच सीवीड खाद को घोलना है फिर करेले के पौधे की मिट्टी में गुड़ाई करके डालना है ऐसा से पौधे को आवश्यक पोषक तत्व प्राप्त होंगे जिससे पौधे में अनगिनत करेले लगेंगे इसका उपयोग महीने में एक से दो बार पौधे में कर सकते है।