एक उपाय और टमाटर का पौधा लद जाएगा लबालब, जाने क्या है यह कमाल का उपाय

एक उपाय और टमाटर का पौधा लद जाएगा लबालब। आइये इस उपाय के बारे में विस्तार से जानते है। टमाटर की खेती करना तो बहुत आसान कार्य होता है। आज के समय में कई किसान है जो टमाटर की खेती करते हैं। लेकिन किसानों की सबसे बड़ी दिक्कत यह होती है कि टमाटर का उत्पादन कैसे बढ़ाया जाए। उनको इस बात की बहुत चिंता बनी रहती है कि टमाटर का उत्पादन अच्छे से नहीं हो पता है।

आज हम आपके लिए ऐसे ही एक उपाय लेकर आए हैं इससे की टमाटर की खेती से अच्छा उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है। आइए इस उपाय के बारे में विस्तार से जानते हैं।

टमाटर का तगड़ा उत्पादन देगा यह उपाय

1. टमाटर का भरपूर उत्पादन पाने के लिए आपको सड़ी हुई गोबर का खाद मिट्टी के साथ मिलाकर इस्तेमाल में लाना चाहिए।

यह भी पढ़े: सोयाबीन के दामों में तेजी के आसार, जाने क्या कहता है सोयाबीन मंडियों में सोयाबीन के दामों का गणित

2. जब पौधा थोड़ा बड़ा हो जाए तब आपको तो चम्मच कोकोपीट खाद डालना चाहिए जिससे कि पौधे की जड़ कुपोषण तत्व मिल सके।

3. जब टमाटर के पौधे में फूल लगने लगे तब आपको एक से दो चम्मच वर्मी कंपोस्ट इसके जड़ के पास में डालना चाहिए।

4. टमाटर के पौधे को भरपूर पोषण और तेजी के लिए आपको इन सब उपाय का इस्तेमाल करना चाहिए।

5. टमाटर के पौधे को कीटनाशक से बचाने के लिए नीम के नीम के पानी का इस्तेमाल करना चाहिए।

यह भी पढ़े: किसान का गजब कमाल! ₹200000 लगाकर टमाटर की खेती से कमाए 12 लाख रुपए

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद

Leave a Comment