किसान भाई उपज बेचने के लिए दर-दर क्यों भटकना, जब ऑनलाइन उपज बेचने की मिल रही सुविधा, जानिये कैसे। जिससे अनाज की खरीद-बिक्री हो जाए आसान।
उपज बिक्री में आ रही समस्या ?
किसान बड़ी मेहनत से फसल तैयार करते हैं, और बढ़िया उपज भी ले लेते हैं। लेकिन अगर समय पर उन्होंने अनाज की बिक्री नहीं की तो घाटा भी हो सकता है। जिसमें अनाज बेचने के लिए किसानों को मंडी में दर-दर भटकना पड़ता है, और सामान ढोकर लाना, वापस ले जाना एक झंझट का काम होता है। लेकिन अब सरकार ऑनलाइन उपज बिक्री करने की सुविधा भी दे रही है। चलिए जानते हैं इसके बारे में।
ऑनलाइन उपज बेचने की मिल रही सुविधा
अब किसानों को उपज बेचने के लिए मंडी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे आपको बता दे की ई-नाम एक ऑनलाइन मार्केटिंग प्लेटफॉर्म है जहां पर किसान, व्यापारी और खरीदार ऑनलाइन ही खरीद-बिक्री कर लेंगे। यह बेहद आसान होगा और कई खर्चे भी बच जाएंगे। यह कमाल की सुविधा है इसी लिए तो लाखों किसान भाई इस योजना में पंजीकृत हो चुके है। इसके अलावा बता दे कि करीब 585 मंडियों की जानकारी भी यहाँ पर मिल रही है। चलिए जानते है इस योजना का उद्देश्य और आवेदन कैसे करना है।
यह भी पढ़े- किसान के पास खुद का होगा मोटर पंप, 24 हजार रु दे रही सरकार, जानिये क्या है निजी नलकूप योजना
क्यों शुरू की गई यह योजना ?
किसी भी योजना से जुड़ने से पहले किसानों को उस योजना को शुरू करने के पीछे के उद्देश्य के बारें में पता होना चाहिए। जिसमें इस योजना का उद्देश्य है कि किसानों को उचित दाम के साथ सुविधाएँ प्रदान की जाएँ। इसके अलावा यहाँ पर कृषि उपज का परीक्षण और खरीदारों को बोली लगाने की सुविधा भी दी जाएँगी। यानी की सबकुछ बड़े अच्छे से किया जाएगा।
यह ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार यानी कि e-NAM, किसानों को सही कीमत पर बिक्री करने की सुविधा देने के लिए एक ऑनलाइन मंच दे रही है। इस तरह किसान घर में बैठे-बैठे इस योजना का लाभ उठा सकते है। चलिए जाने आवेदन के बारें में।
यहाँ से करना होगा आवेदन
अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको पता होना चाहिए कि यहाँ पर एक राष्ट्रीय लाइसेंस रहेगा जो सभी राज्यों में व्यापारियों के इस्तेमाल में आएगा। जिसमें अभी तक तो 90 वस्तुओं के सामान्य व्यापार मानक विकसित हुए है। यानि कि जो किसान लाभ लेंगे उनके पास लाइसेंस होना चाहिए। तो अगर इस योजना के लिए आवेदन करना है तो Enam.gov.in/web की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते है। यहाँ आप अन्य जानकारी भी देख सकते है। जिससे योजना के बारें में सारी चीजे पता हो जाएंगे और अन्य योजनाओं के बारें में भी देख पायेंगे।
यह भी पढ़े- किसानों और लाड़ली बहनों की हुई मौज, 1630 रु करोड़ रु बंटा, जानिये किस-किस योजना का आया कितना पैसा