किसानों के लिए सरकार आए दिन कुछ ना कुछ कार्य करती ही रहती है। किसानों की आर्थिक स्थिति सुधर सके और किसान आर्थिक रूप से सशक्त हो सके इसके लिए कोई ना कोई नई योजना चलते ही रहती है। सरकार ऐसा इसीलिए करती है क्योंकि आज के समय में ज्यादातर लोग गांव में रहकर खेती-बाड़ी करना पसंद करते हैं। ऐसे में किसानों के लिए सरकार कई योजनाएं चलाती है जिससे उनका कल्याण हो सके। सरकार का खास मकसद ही यही है की खेती को बढ़ावा दिया जा सके।
जिसके चलते उत्तर प्रदेश की सरकार ने किसानों के लिए “कर्ज माफी योजना” की शुरुआत कर दी है। यूपी सरकार द्वारा चलाई गई योजना के चलते उनका खास मकसद है कि उत्तर प्रदेश में 2 साल पहले जो शुरू की हुई किसान ऋण माफी योजना के चलते सरकार का मकसद है कि किसानों को ऋण से मुक्त किया जाए ताकि वह खुशहाल जिंदगी जी सके और खेती पर ध्यान दे सके।
सरकार की घोषणा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कृषि ऋण माफी योजना के चलते किसानों के बैंक को सब तरह के लोन और केसीसी लोन माफ करने को लेकर घोषणा कर दी गई है। वहीं यूपी के चिन्ह भी किसानों ने खेती के कार्यों के लिए व्यावसायिक बैंकों से लोन उठाया था लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से वह नहीं चुका पाए उनको अब टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि इसका समाधान सरकार ने निकाल लिया है।
यह भी पढ़े: नव वर्ष पर किसानों को बिना गारंटी के 2 लाख का लोन देगी सरकार, जाने किसे मिलेगा इस योजना का लाभ
यूपी सरकार की तरफ से किसानों के लिए कर्ज माफी योजना का शुभारंभ करने का निर्णय लिया जा चुका है। इस योजना के तहत जो भी लोग पात्र हैं उनका लोन माफ कर दिया जाएगा। वही इस लोन को माफ करवाने के लिए किसी प्रकार का शुल्क भी देना नहीं पड़ेगा केवल आपको इसके लिए आवेदन करना होगा।
आवेदन के लिए पात्रता
कर्ज माफी योजना के लिए आवेदन करने के लिए कुछ पात्रता होनी जरूरी है।
किसान का उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना बेहद आवश्यक है।
किसान के पास लगभग 5 हेक्टेयर जमीन होना या उससे कम जमीन होना जरूरी है जिस पर वह खेती करता है।
किसानों के कर्ज की समय सीमा भुगतान समय सीमा से ज्यादा होनी बहुत आवश्यक है।
किसान के पास में इस योजना में आवेदन करने के लिए बैंक लोन संबंधित सभी डॉक्यूमेंट होना बहुत जरूरी है।
आवेदन का तरीका
इस योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले किसानों को योजना के पोर्टल पर जाना होगा। जिसके बाद में यहां पर अप्लाई टू रजिस्ट्रेशन वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने होम पेज नजर आएगा जिसमें कुछ जरूरी जानकारी आपसे मांगी जाएगी जिसको आपको भरना होगा। इसके बाद आपको कृषि संबंधित डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना होगा। जिसके बाद में इस योजना का आवेदन हो जाएगा। आपको भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रख लेना है। ताकि वह आपके भविष्य में काम आ सके।