मार्केट से अब 100 रूपए किलो की मिर्च खरीदने की झंझट खत्म, गमले में लगे पौधे में डालें ये सफेद पानी पत्तियों से ज्यादा नजर आएगी तीखी मिर्च

On: Tuesday, July 29, 2025 1:00 PM
मार्केट से अब 100 रूपए किलो की मिर्च खरीदने की झंझट खत्म, गमले में लगे पौधे में डालें ये सफेद पानी पत्तियों से ज्यादा नजर आएगी तीखी मिर्च

मिर्च के पौधे में फूल तो आते है लेकिन झड़ जाते है ऐसे में पौधे को पौष्टिक फर्टिलाइजर की जरूरत होती है जो पौधे में लगे फूलों को फल में कन्वर्ड कर सके तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते है कौन की खाद पौधे को देना चाहिए।

मार्केट से महंगी की मिर्च खरीदने की झंझट खत्म

बरसात का मौसम आते ही मार्केट में सब्जियों के रेट आसमान छूने लगते है इन दिनों बाजार में खासकर मिर्च बहुत ज्यादा महंगी बिकती है ऐसे में कुछ लोग इतनी महंगाई में बिना मिर्च के ही काम चला लेते है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है जो मिर्च के पौधे में मिर्च की उपज को कई गुना बड़ा देता है इस फर्टिलाइजर को आप अपने घर में बहुत आसानी से बना सकते है इसमें कई तत्व के गुण होते है जो पौधे में फूल और फल की उपज को बढ़ाने में मदद करते है। इसको पौधे में डालने के बाद आपको बाजार से हरी मिर्च खरीदने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी और पैसों की भी बचत होगी।

यह भी पढ़े करी पत्ता के पौधे में महीने में 3 बार एक स्पून डालें ये चीज, नई ग्रोथ के साथ पीपल जैसा घना होगा पौधा पडोसी भी पूछेंगे राज, जानिए नाम

मिर्च के पौधे में डालें ये FREE की चीज

मिर्च के पौधे में डालने के लिए हम आपको चावल के पानी के बारे में बता रहे है चावल का पानी पौधे के लिए एक प्राकृतिक खाद के रूप में काम करता है क्योकि चावल के पानी में नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटेशियम और विटामिन बी जैसे कई मिनरल्स के गुण होते है जो मिर्च के पौधे में मिर्च की पैदावार को बढ़ाने के लिए बहुत जरुरी होते है। चावल के पानी में मौजूद स्टार्च मिट्टी में लाभकारी सूक्ष्मजीवों को बढ़ावा देता है जिससे मिट्टी की उर्वरता बढ़ती है। साथ ही पौधा स्वस्थ और पौधे में लगे फूल मजबूत होते है। ये ने केवल पौधे की ग्रोथ को बढ़ाता है बल्कि मिर्च के पौधे को कीटों और बिमारियों से भी दूर रखता है।

मिर्च के पौधे में चावल के पानी का उपयोग

मिर्च के पौधे में चावल के पानी का उपयोग बहुत ज्यादा लाभदायक और गुणकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए चावल बनाते समय चावल को 5 मिनट के लिए पानी में भिगो देना चाहिए फिर चावल के पानी को अलग करके इस पानी को मिर्च के पौधे की मिट्टी में डालना है और पौधे की पत्तियों में स्प्रे करना है इसका उपयोग महीने 2 बार कर सकते है ऐसा करने से मिर्च के पौधे को महत्वपूर्ण मिनरल्स प्राप्त होते है जिससे पौधे में मिर्च बहुत अधिक संख्या में उगती है।

यह भी पढ़े मानसून में लगाएं ये खूबसूरत रंगीन फूल के पौधे, आसमान नहीं बगीचे में नजर आएंगे रेनबो के रंग बगीचे में लग जाएंगे 4 चाँद

Leave a Comment