नवंबर में करें इस फसल की खेती, मंडी में होगी जोरदार एंट्री, एक सीजन में 4 लाख तक होगी कमाई, जानिए कैसे

नवंबर में करें इस फसल की खेती, मंडी में होगी जोरदार एंट्री, एक सीजन में 4 लाख तक होगी कमाई, जानिए कैसे।

नवंबर में इस खेती में है मुनाफा

नवंबर में कई किसानों के खेत खाली हो चुके हैं और उन्हें नई फसल की तलाश है। जिससे उन्हें एक सीजन में ही लाखों का मुनाफा हो। इसीलिए आज हम आपको एक ऐसी फसल की जानकारी देने जा रहे हैं जिसकी खेती करके लाखों का मुनाफा एक सीजन में एक एकड़ की जमीन से ही ले सकते हैं और इस फसल की खेती करने का यह सही समय है। दरअसल हम अगेती खेती की बात कर रहे हैं। जैसा कि आप जानते हैं साल में किसी भी फसल की अगर अगेती खेती की जाती है तो मंडी में सबसे अधिक कीमत उस फसल की मिलती है।

दरअसल हम तरबूज की खेती की बात कर रहे हैं। अगर नवंबर में इसकी अगेती खेती करते हैं तो अच्छी खासी इसकी कीमत किसानों को मिलेगी और एक एकड़ की खेती से तीन से चार लाख रुपए तक का मुनाफा होगा। किसानों को अगर कम से कम ₹15 भी इसकी कीमत मिलती है तो भी इतनी ज्यादा कमाई हो जाएगी। ₹10 भी कीमत गिरती है तो भी बहुत अच्छा प्रॉफिट देखने को मिलेगा। तो चलिए आपको बताते हैं कि इसकी खेती इस समय करने पर क्या-क्या फायदे हैं, खाद कैसे क्या डालना है, अधिक उत्पादन लेने के लिए और सर्दी से फसल बचाने के लिए क्या उपाय करना है।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: फ्री की 2 चम्मच ये खाद मिट्टी में डाले, शिमला मिर्च से भर जाएगा पौधा, बाजार से खरीदने की नहीं पड़ेगी जरुरत

बढ़िया उत्पादन के लिए डालें यह खाद

तरबूज की खेती से बढ़िया उत्पादन लेने के लिए यह सही समय है। नवंबर में खेती करने से एक फायदा यह है कि उत्पादन अधिक मिलता है, रोग कम लगता है और लेकिन कीमत अधिक मिलती है। जिसमें खाद की बात करें तो खाद सही मात्रा में देने से फल का आकार और क्वालिटी दोनों अच्छी होती है। यहाँ पर उचित तो यह है कि मिट्टी की जांच कराके जरूरत के अनुसार खाद दें।

जिसमें सबसे पहले तो सड़ी गोबर की खाद 5 से 6 ट्रॉली एक एकड़ में देना है। उसके बाद डीएपी 50-55 किलो डाल सकते हैं। अगर डीएपी नहीं है तो एसएसपी और यूरिया दे सकते हैं। अगर डीएपी डाल रहे हैं तो सिर्फ 20 किलो यूरिया ही साथ में डालें। इसके अलावा एमओपी पोटाश 40 किलो। खेत की अच्छे से जोताई करें इसके बाद बुवाई कैसे करना है चलिए जानते हैं।

पाले से फसल बचाने के लिए करें यह काम

सर्दियों में अगर खेती कर रहे हैं तो क्रॉप कवर का जरूर इस्तेमाल करें। इससे पाले से फसल बच जाएगी। इसके अलावा 21 माइक्रोन का प्लास्टिक मंच लगाएं। 6 फीट की दूरी में बेड बनाएं और फिर खेती करें। इसकी फसल में आमतौर पर फ्रूट फ्लाई और माहु का खतरा रहता है। जिससे फसल बचाने के लिए स्प्रे कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- Fragrant Plants: खुशबू से भर जाएगा घर आंगन, लगाएं ये 10 खूबसूरत फूल, आनंद ही आनंद आएगा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment