नवंबर के अंत तक कर ले इस सब्जी की खेती, मंडी में होगी शानदार एंट्री, ₹65 तक मिलेगी कीमत हो जाएंगे अमीर।
नवंबर के अंत तक कर ले इस सब्जी की खेती
किसान अगर मंडी में सही समय पर पहुंच जाते हैं तो सब्जियों की कीमत ज्यादा मिलती है। जिससे किसान को मुनाफा होता है। इसीलिए आज हम किसानों के लिए ऐसी जानकारी लेकर आए हैं जिसमें किसान लौकी की अगेती खेती करके शानदार कमाई कर सकते हैं। जी हां अगर नवंबर के अंत या दिसंबर के पहले सप्ताह तक लौकी की अगेती खेती करते हैं तो फरवरी महीने में किसान को उत्पादन मिल जाएगा और मंडी में सबसे पहले पहुंचकर ज्यादा कमाई कर लेंगे। तो चलिए आज हम आपको लौकी की कुछ बढ़िया वैरायटी बताते हैं और लौकी की खेती कैसे करें किन बातों का ध्यान रखें और इस समय लौकी की खेती करने पर क्या फायदा होगा।
सर्दियों में लौकी की खेती
सर्दियों में लौकी की खेती करने में किसानों को कई फायदा है। इस समय लौकी की खेती करने पर रोग बीमारी कम आती है। जिससे इसका भी खर्चा बच जाता है। लौकी की खेती के लिए बढ़िया खेत तैयार कर लेना चाहिए। खेत में अच्छी खाद डाल देनी चाहिए। करीब चार ट्रॉली सड़ी हुई गोबर की खाद खेत में डालकर मिट्टी को उपजाऊ बनाकर ही लौकी लगाए। साथ ही तीन-चार बार जुताई भी करें। ताकि मिट्टी बिल्कुल भुरभुरी हो जाए और समतल बनाकर आपको बीज बोना चाहिए। जी हां लौकी की खेती कर रहे हैं तो बीजों से रोपाई करें। पौधे रोपने पर क्या होता है कि कभी-कभी कुछ पौधे लगाने के बाद सूख जाते हैं।
सर्दियों में लौकी की खेती कर रहे हैं तो इसके लिए आपको प्लास्टिक मंच का इस्तेमाल करना पड़ेगा। जिसमें 21 माइक्रोन वाला प्लास्टिक मंच बढ़िया होता है। कम लागत में अच्छा काम आपको इसका देखने को मिलेगा। बीज की बुवाई की बात करें तो बीज से बीज की दूरी 1 फिट रखें और बेड से बेड की दूरी 6 फिट रखें।
लौकी की बढ़िया वैरायटी
लौकी की आपको कई वैरायटी बाजार में मिल जाएगी। लेकिन खेती करने के लिए आप वह वैरायटी लगाएं जिनकी डिमांड आपके मंडी में हो। जहां पर आप अपनी उपज की बिक्री करेंगे वहां मुआयना करें कि कौन सी वेराइटी ज्यादा बिक जाती है। लेकिन अगर हम बात करें तो कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि mahyco की आठ नंबर वैरायटी बढ़िया है। वीएनआर सरिता, भी लगा सकते हैं। क्लाउज की नूतन भी अच्छी वैरायटी है। लेकिन एक नंबर पर mahyco 8 नंबर वैरायटी है शानदार उपज मिलती है।
यह भी पढ़े-15 नवंबर से पहले छत पर थर्माकोल के डब्बे में ऐसे उगाएं आलू, बाजार में पैसे देने की नहीं होगी जरूरत