बेरोजगारों के लिए यह व्यवसाय बहुत ही ज्यादा बढ़िया है। कई युवा इस व्यवसाय से आज तगड़ी आमदनी ले रहे हैं।
मुर्गी नहीं इसका अंडा कराएगा मुनाफा
बत्तख पालन करके भी अच्छी-खासी कमाई की जा सकती है। बत्तख का अंडा भी अच्छी कीमतों पर बिक जाता है। बत्तख पालन का बिजनेस करने के लिए घर बैठे ही इसकी जानकारी मिल सकती है। आपको बता दें कि ठंडी में बत्तख पालन से ज्यादा मुनाफा होता है, क्योंकि बत्तख दोगुनी मात्रा में ठंडी में अंडे देने लगते हैं, जिससे प्रतिदिन हजारों रुपए की आमदनी होती है। एक महीने में ही लाखों का मुनाफा ले सकते हैं। तो आइए जानते हैं, एक दिन में ₹8000 कमाने के लिए कितने बत्तख का पालन करें।
शुरुआत में कितने बत्तख का पालन करें?
अगर शुरुआत करना चाहते हैं, तो 200 चूजे लाकर बत्तख पालन का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। जैसे ही इसमें मुनाफा होने लगे, तो 1200 से ज्यादा देसी नस्ल के बतख पालकर प्रतिदिन ₹8000 तक की आमदनी ठंडी में ले सकते हैं, क्योंकि सर्दी में 1200 बत्तख से 800 अंडे प्रतिदिन प्राप्त किए जा सकते हैं। जबकि अन्य मौसम में 1200 बत्तख से 400 अंडे तक ही मिल पाते हैं। आपको बता दें कि एक बत्तख1 साल में 300 अंडे आराम से दे सकती है, लेकिन यह पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता है कि आपने कौन सी नस्ल के बतख पाले हैं।

बत्तख पालन घर बैठे कहां से सीखें?
बतख पालन घर बैठे सीखा जा सकता है। इसके लिए यूट्यूब एक अच्छा प्लेटफार्म है, जहां पर इस जैसे कई तरह के व्यवसाय की विस्तार से जानकारी दी जाती है। जहां पर प्रैक्टिकल रूप से आपको सारी चीज़ें दिखाई भी जाती हैं। कई युवा घर बैठे यूट्यूब से बतख पालन की जानकारी लेकर आज अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं। क्योंकि बत्तख का अंडा सेहत के लिए फायदेमंद भी होता है, इसलिए इसकी बिक्री आसानी से हो जाती है। बत्तख के अंडे की कीमत ₹10 तक मिल जाती है। इस हिसाब से अगर प्रतिदिन 400 अंडे मिलते हैं, तो ₹4000 एक दिन में कमाए जा सकते हैं और 800 अंडे से ₹8000। जो कि अच्छा मुनाफा है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद














