Gardening tips: गुलाब-गेंदा नहीं…घर में जरूर लगाएं ये पौधे, अनगिनत खूबसूरत फूलों से लदा रहेगा गमला, जाने नाम

ये फूलों के पौधे घर में जरूर लगाने चाहिए क्योकि इनकों ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है तो चलिए जानते है कौन से फूल के पौधे है।

घर में जरूर लगाएं ये पौधे

अक्सर कुछ लोगों को गार्डनिंग का बहुत ज्यादा शौक होता है और अपने बगीचे में तरह-तरह के खूबसूरत फूलों के पौधे लगाना बहुत पसंद करते है। आज हम आपको कुछ ऐसे बहुत खूबसूरत फूल के पौधे के बारे में बता रहे है जो कम देखभाल में भी बहुत अच्छे से ग्रो करते है और अनगिनत मात्रा में फूल देते है ये फूल दिखने में बहुत ज्यादा आकर्षित होते है। इनके पौधों को घर में जरूर लगाना चाहिए तो चलिए विस्तार से जानते है कौन से फूल के पौधे लगाने है।

रेननकुलस का पौधा

घर के बगीचे में रेननकुलस का पौधा जरूर लगाना चाहिए इसके फूल दिखने में एकदम गुलाब की तरह बहुत ज्यादा खूबसूरत होते है रेननकुलस के फूल कई रंगों में आते है जैसे की लाल, नारंगी, गुलाबी, पीला, और सफ़ेद रंग में होते है रेननकुलस के पौधे को गमले या जमीन दोनों में आसानी से उगाया जा सकता है। रेननकुलस का पौधा आपको नर्सरी में आसानी से मिल जाएगा। इसे रोज ऑफ़ स्प्रिंग, बटरकप, क्रोफ़ुट जैसे नामों से भी जाना जाता है।

यह भी पढ़े Gardening tips: मनी प्लांट की जड़ में डालें एक चम्मच ये चीज, रॉकेट की स्पीड से बढ़ेगी मनी प्लांट की बेल नई-नई पत्तियों से घना होगा पौधा, जाने नाम

पेओनी का पौधा

आप अपने घर के बगीचे बालकनी या छत पर पेओनी का पौधा भी आसानी से लगा सकते है। पेओनी के फूल कई रंगों में खिलते है जैसे की सफ़ेद, गुलाबी, लाल, पीला, बैंगनी, मूंगा, और मैरून रंग में होते है। पेओनी के फूल दिखने में बहुत ज्यादा खूबसूरत और आकर्षित होते है। इसके फूलों में से बहुत अच्छी खुशबू भी आती है। ये पौधा आप नर्सरी से लाकर घर में आसानी से लगा सकते है

यह भी पढ़े Gardening tips: लौकी के पौधे में डालें सिर्फ 10 रूपए की ये चीज, अनगिनत लौकी से लद जाएगी बेल कीट रोग का भी होगा जड़ से सफाया, जाने नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment