Gardening tips: गुड़हल के पौधे से अनगिनत फूल लेने का माली का ये राज हर किसी के नहीं है पास, बस पौधे में डालें 1 कप ये घोल और देखें फूलों से भरा जादू

On: Friday, June 13, 2025 1:00 PM
Gardening tips: गुड़हल के पौधे से अनगिनत फूल लेने का माली का ये राज हर किसी के नहीं है पास, बस पौधे में डालें 1 कप ये घोल और देखें फूलों से भरा जादू

गुड़हल के पौधे में फूल खिलना बंद हो गए है तो पौधे में इस घोल का इस्तेमाल जरूर करें तो चलिए जानते है कौन सा घोल है।

गुड़हल के पौधे में आएंगे अनगिनत फूल

अक्सर गुड़हल के पौधे में कीड़ों के अटैक से फूल खिलना बंद हो जाते है और पौधा अच्छे से पनप नहीं पाता है आज हम आपको एक ऐसे लिक्विड फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है जो गुड़हल के पौधे में लगे सभी प्रकार के कीड़ों को खत्म कर देगा और पौधे में फूलों की उपज को बड़ा देगा। इस फर्टिलाइजर को आप अपने घर में ही आसानी से पौधे के लिए तैयार कर सकते है इसमें कई तत्व के गुण होते है जो पौधे को हरा भरा स्वस्थ बनाते है। इस फर्टिलाइजर का इस्तेमाल गुड़हल के पौधे में जरूर करना चाहिए।

यह भी पढ़े Gardening tips: करी पत्ते का पौधा होगा जंगल जैसा घना, मिट्टी में डालें ये 10 रु की चीज, खुशबूदार पत्तियों से हरा भरा डबल स्पीड से बढ़ेगा छोटा-सा पौधा

गुड़हल के पौधे में डालें ये चीज

गुड़हल के पौधे में डालने के लिए हम आपको चावल, बेकिंग सोडा, और सिरका से बने लिक्विड फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है ये फर्टिलाइजर के साथ प्रभावी कीटनाशक का भी काम करता है चावल में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, विटामिन B और कई मिनरल्स होते हैं। जो पौधे विकास और फूलों की संख्या बढ़ाने के लिए उपयुक्त होते है। बेकिंग सोडा एक उपयोगी घरेलू उपचार है। ये पौधों को स्वस्थ रखने में मदद करता है बेकिंग सोडा मिट्टी के pH को संतुलित करने में मदद करता है जिससे पौधा बेहतर ढंग से पोषक तत्वों को अवशोषित कर सकता है। ये फंगल संक्रमण को रोकने में भी लाभकारी साबित होता है। सिरका भी एक प्राकृतिक उपचार है ये पौधे की वृद्धि को बढ़ावा देता है और कीड़ों को पौधे से दूर करता है। इन तीनों चीजों का उपयोग गुड़हल के पौधे में जरूर करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

गुड़हल के पौधे में चावल, बेकिंग सोडा, और सिरका से बने लिक्विड फर्टिलाइजर का उपयोग बहुत गुणकारी और उपयोगी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में एक चम्मच चावल, एक चम्मच बेकिंग सोडा और एक चम्मच सिरका को डालकर कुछ देर के लिए छोड़ देना है फिर इसे एक स्प्रे बोतल में छानकर गुड़हल के पौधे में अच्छे से स्प्रे करना है ऐसा करने से पौधे में लगे कीट रोग तथा फंगस सब खत्म हो जायेंगे और फूल खूब सुन्दर और अधिक खिलेंगे।

यह भी पढ़े Gardening tips: मनी प्लांट में एक चम्मच चाय पत्ती के साथ डालें ये चीज, हरी भरी पत्तियों से लद जाएगी बेल माली का ये राज हर किसी के नहीं है पास

Leave a Comment