नोएडा से की इंजीनियरिंग की पढ़ाई, कंपनी से नौकरी छोड़ युवा करने लगा पिग फार्मिंग, आज काम रहा लाखों रुपए
इंजीनियर प्रदीप कुमार
आज हम आपको ऐसे युवा किसान के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने नोएडा से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की उसके बाद एक कंपनी में जॉब लगने के बाद उसे जब को छोड़कर पिग फार्मिंग शुरू कर दी। आपको बता दे फिरोजाबाद के कंथरी गांव के रहने वाले युवा इंजीनियर प्रदीप कुमार है। इन्होंने इंजीनियरिंग के पढ़ाई करने के बाद भी पिग फार्मिंग में अपना भविष्य देखा।
आज यह युवा यूट्यूब से पिग फार्मिंग सिखकर लाखों रुपए की कमाई कर रहा है। इस युवा किसान ने पिग फार्मिंग की पूरी जानकारी यूट्यूब से हासिल की है। आइए इस युवा किसान की सक्सेस स्टोरी जानते हैं।
यूट्यूब से मिला पिग फार्मिंग का आईडिया
इस युवा इंजीनियर प्रदीप कुमार को पिग फार्मिंग का आइडिया यूट्यूब से मिला था यहां पर इन्होंने एक यूट्यूब वीडियो देखा था जिसमें पिग फार्मिंग जुड़ी जानकारी दी गई थी। किसी प्रकार युवा ने पूरी जानकारी पिक फार्मिंग के बारे में इकट्ठा की और फिर पिग फार्मिंग करने का निर्णय लिया।
जैसे-जैसे उनको नॉलेज हुआ उन्होंने पिग फार्मिंग शुरू कर दी। पिग फार्मिंग शुरू करने से पहले युवा इंजीनियर ने रायबरेली और अलीगढ़ से ट्रेनिंग ली थी। आज वह पिग फार्मिंग के जरिए लाखों रुपए कमा रहे हैं।
पिग फार्मिंग में रखे इन बातों का ध्यान
अगर आप पिक फार्मिंग करते हैं तो आपको कई बातों का ध्यान रखना होगा। युवा इंजीनियर प्रदीप कुमार ने बताया कि आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता है जैसे जहां पिक फार्मिंग करते हैं वहां किसी बाहर ही व्यक्ति को इन पिग्स के पास जाने नहीं दिया जाता है। ऐसा इसीलिए क्योंकि इनको इंफेक्शन होने का खतरा होता है। साथ ही इन पिग्स के लिए ग्रोथ होने के लिए फुडिंग की अलग से व्यवस्था कराई जाती है।
पिग फार्मिंग में खर्च और कमाई
पिग फार्मिंग में खर्च की अगर बात करें तो आपको बता दे की विदेशी नस्ल के एक पिग पर आपको लगभग ₹12000 का खर्चा आ जाता है। इतना ही नहीं अगर आप इसे कमाई की बात करते हैं तो इससे कमाई भी लाखों रुपए की जाती है। युवा इंजीनियर ने यह भी बताया कि इन्होंने 60 लाख रुपए का पिग फार्मिंग तैयार किया हुआ है जिसके इनको लगभग 30 लाख रुपए का खर्चा आया था।