ये मसाले की खेती किसानों के लिए एक बड़ा मुनाफा कराने वाली होती है इसकी खेती में कीटनाशक की भी इतनी खास ज्यादा जरूरत नहीं होती है।
किसान पीले सोने की करें खेती
हल्दी की खेती भारत में काफी बड़े स्तर पर की जाती है ये मसाले के साथ-साथ औषधीय और औद्योगिक दृष्टि से भी बहुत उपयोगी है। इसके फायदे अनगिनत होते है हल्दी की खेती के लिए आज हम आपको एक ऐसी किस्म के बारे में बता रहे है जो बहुत रसोई, आयुर्वेद, फार्मा, सौंदर्य प्रसाधन और रंग उद्योग के लिए बहुत उपयोगी होती है। इस किस्म में उच्च उत्पादन के कारण आर्थिक लाभ अधिक है। इसकी गुणवत्ता अच्छी होने से बाजार में दाम भी अच्छे प्राप्त होते है। हल्दी की इस किस्म का नाम नरेंद्र हल्दी 98 किस्म है ये हल्दी की एक एक उन्नत किस्म है।

नरेंद्र हल्दी 98 किस्म
नरेंद्र हल्दी 98 किस्म की खेती व्यावसयिक रूप से खेती के लिए बहुत अच्छी होती है। ये किस्म किसानों के बीच बहुत लोकप्रिय प्रसिद्ध है क्योंकि इसका आकार बड़ा होता है और बंपर उत्पादन होता है जिससे किसानों की कमाई बढ़ती है। नरेंद्र हल्दी 98 किस्म की खेती के लिए बलुई-दोमट, दोमट या लाल दोमट मिट्टी सबसे आदर्श होती है। इसमें अच्छी जल निकासी व्यवस्था होनी चाहिए और जैविक सामग्री भरपूर होना चाहिए। बुवाई से पहले मुख्य खेत की 4 बार गहरी जुताई करना चाहिए और मिट्टी में गोबर की खाद डालना चाहिए। इसकी खेती में पौधे से पौधे की दूरी लगभग 20-25 सेमी और कतारों के बीच 30-45 सेमी की दूरी रखना चाहिए। इसकी बुवाई के लिए रोग रहित, पूर्ण विकसित प्रकंद के टुकड़े या पूरे प्रकंद का उपयोग करना चाहिए। बुवाई के बाद इसकी फसल करीब 210 दिन का समय लेती है।
जाने उत्पादन क्षमता
नरेंद्र हल्दी 98 किस्म की उत्पादन क्षमता बहुत अधिक होती है। इसकी बड़ी गांठें और अच्छा उत्पादन इसे किसानों के लिए आकर्षक बनाता है। एक हेक्टेयर में नरेंद्र हल्दी 98 किस्म की करने से लगभग 350-500 क्विंटल का उत्पादन होता है। आप इसकी खेती से लाखों रुपए का मुनाफा कमा सकते है। किसान इस किस्म की खेती जरूर करें।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद