Agriculture tips: नीलगाय-चूहों ने खेत में मचा रखा है आतंक, तो खेत की बाउंड्री में लगा दें ये पौधा सुगंध से उलटे पैर भाग जायेंगे जानवर कमाई भी होगी डबल

खेत में लगी फसल को नीलगाय और जंगली जानवरों से बचाने के लिए ये पौधा बेहद कारगर साबित होता है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन सा पौधा है।

नीलगाय ने खेत में मचा रखा है आतंक

अक्सर नीलगाय और कई जंगली जानवर खेत में घुसकर किसानों की मेहनत को मिट्टी में मिला देते है फसल को पूरी तरह नष्ट कर देते है जिससे किसानों का बहुत नुकसान होता है आज हम आपको इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए और किसानों की कमाई को बढ़ाने के लिए एक ऐसे पौधे के बारे में बता रहे है जो किसानों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है ये पौधा न केवल फसल को जानवरों से सुरक्षित रखता है बल्कि किसानों की कमाई को भी डबल करता है इसकी डिमांड और कीमत दोनों बाजार में बहुत ज्यादा मात्रा में होती है तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: बरसात में लौकी के पौधे में डालें एक चम्मच ये चीज, खूब सारी लौकी से लद जाएगी बेल कीट रोग से मुक्त रहेगी बेल, जाने बेल से लौकी लेने का राज

खेत की बाउंड्री में लगा दें ये पौधा

नीलगाय और जंगली जानवरों से फसल को बचने के लिए हम आपको खेत की बाउंड्री में लगाने के लिए सर्पगंधा के पौधे के बारे में बता रहे है सर्पगंधा एक औषधीय जड़ी बूटी वाला पौधा है इसे खेत के किनारे लगाने से जानवर खेत के अंदर नहीं घुस पाते है क्योकि इसकी जड़ों की गंध जानवरों को पसंद नहीं होती है ये न केवल जंगली जानवरों को खेत से दूर रखता है बल्कि सर्पगंधा के पौधों में कुछ ऐसे गुण होते है जो कीटों और चूहों को भी खेत से दूर रखते है। सर्पगंधा की जड़ों की डिमांड बाजार में बहुत अधिक होती है जिससे किसान इसकी जड़ों को बेच कर बहुत जबरदस्त कमाई भी कर सकते है। सर्पगंधा के पौधे पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद होते है क्योंकि ये मिट्टी को उपजाऊ बनाते है और प्रदूषण को कम करते हैं। इसलिए खेत के किनारे सर्पगंधा के पौधे जरूर लगाने चाहिए।

यह भी पढ़े Gardening tips: बारिश के दिनों में पौधों में करें ये 2 चीजों के स्प्रे, कीट लगने पौधे खराब होने की समस्या से मिलेगा छुटकारा, जाने नाम



नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment