किसानों के लिए अच्छी खबर, अखरोट की नई किस्म हुई विकसित, 5 टन प्रति हेक्टेयर देगी उत्पादन, कमाई होगी पहले से ज्यादा

अखरोट की खेती में अब अधिक उत्पादन और बेहतर कमाई के लिए एक नई किस्म विकसित की गई है, जिसे आईसीएआर द्वारा तैयार किया गया है-

अखरोट की नई वैरायटी हुई विकसित

अखरोट की खेती किसानों के लिए लाभकारी मानी जाती है। अखरोट सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है, यह वजन को नियंत्रित करता है, दिमाग को तेज करता है, दिल के लिए अच्छा है और त्वचा व बालों के लिए भी लाभकारी है।

इसी कारण, इसकी बाजार में अच्छी कीमत मिलती है। किसानों को चाहिए कि वे बेहतर किस्म लगाएं, ताकि अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सकें। इसी कड़ी में, आईसीएआर सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेंपरेचर हॉर्टिकल्चर, श्रीनगर ने अखरोट की नई किस्म CITH Prolific विकसित की है। आइये इसके बारें में जानते है।

अखरोट की CITH Prolific किस्म

अखरोट की CITH Prolific किस्म की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें किसानों को पहले से अधिक उत्पादन मिलेगा। यह एक लैटरल बेरिंग किस्म है, जिसमें लगभग 50% अधिक फल शाखाओं के किनारों पर लगते हैं। जिससे उत्कृष्ट गुणवत्ता के कारण आने वाले समय में इसकी मांग बढ़ने वाली है। इसकी गिरी निकालने में आसानी होती है और इसका रंग हल्का होता है।

यह भरी और मोटी होती है। लगभग 49% रिकवरी, यानी 1 किलो अखरोट से लगभग आधा किलो गिरी मिल जायेगी। इससे समय और खर्च, दोनों की बचत होगी और किसानों को ज्यादा लाभ मिलेगा। यह किस्म चार से पांच टन तक उत्पादन देने में सक्षम है। जो कि अच्छा है।

यह भी पढ़े- ₹80 का एक पीस बिकता है यह फल, पहाड़ी क्षेत्र के किसानों को बना देगा अमीर, एक बार लगाया तो 80 साल तक जोरदार कमाई होगी

अखरोट की खेती

अखरोट की खेती मुख्य रूप से पहाड़ी क्षेत्रों में की जाती है, जैसे हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर इत्यादि। इनमें से जम्मू-कश्मीर अखरोट का सबसे बड़ा उत्पादक क्षेत्र है।

इसके लिए 20 से 25 डिग्री सेल्सियस तापमान उपयुक्त माना जाता है। अखरोट का पेड़ सामान्यतः 5 से 7 साल में फल देने लगता है, जबकि कुछ वैरायटी 8 से 10 साल में तैयार होती हैं। इसलिए किसानों को इसकी खेती में धैर्य रखना आवश्यक है।

यह भी पढ़े- घर में सब्जियां तोड़कर झोला भरते-भरते थक जाएंगे, घर में बनी फ्री की खाद डालकर देखें, भयंकर उत्पादन होगा, सिर्फ 6 दिन में तैयार करें

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment