अगर किसान गर्मी में सिंचाई को लेकर परेशान हैं तो आइए आपको बताते हैं उस योजना के बारे में जिसमें ₹5 में बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है-
सिंचाई के लिए योजना
अन्य मौसमों की तुलना में गर्मी में किसानों को पानी की अधिक जरूरत होती है, कम समय में अधिक सिंचाई करनी पड़ती है। ऐसे में यह योजना किसानों के लिए वरदान बन रही है, आज भी कुछ किसान ऐसे हैं जो खेत सींचने के लिए बारिश पर निर्भर हैं, तो अगर किसान भाइयों ने अभी तक बिजली कनेक्शन नहीं लिया है तो बता दें कि मध्य प्रदेश में ₹5 में नया कृषि पंप कनेक्शन दिया जा रहा है, किसानों के साथ-साथ ग्रामीण भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। करीब 16545 ग्रामीण किसानों को इसका लाभ मिला है, तो आइए जानते हैं इस योजना के बारे में और कैसे करें आवेदन, किस टोल फ्री नंबर पर मिलेगी अधिक जानकारी।

मात्र ₹5 में मिल रहा है बिजली कनेक्शन
सरकार खेती से होने वाली आय बढ़ाने और खर्च कम करने के लिए लगातार प्रयास करती रहती है। जिसमें किसानों को सिंचाई सुविधा मिल सके। इसके लिए कृषि पंप कनेक्शन की संख्या बढ़ाने का काम किया जा रहा है, जिसमें बिजली की उपलब्ध लाइन के नजदीक के किसानों को स्थायी कृषि पंप कनेक्शन मिल रहा है, जिसकी कीमत ₹5 है। यहां किसानों के साथ-साथ ग्रामीण उपभोक्ताओं को भी ₹5 में घरेलू बिजली कनेक्शन मिल रहा है, यानी ग्रामीणों को भी इसका लाभ मिल रहा है।
आवेदन और टोल फ्री नंबर
मध्य प्रदेश के किसानों को बिजली कनेक्शन लेने का अच्छा मौका मिल रहा है। ग्रामीणों को भी इसका लाभ मिल रहा है, इसलिए अगर आप इच्छुक हैं तो नए घरेलू और कृषि पंप कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए आपको सरल संयोजन पोर्टल पर जाना होगा, जिसका लिंक https://portal.mpcz.in/web/ यहां दिया गया है। इसमें मांगी गई जानकारी सही-सही भरकर आप आवेदन जमा कर सकते हैं। अगर आपको किसी तरह की सुविधा चाहिए या अधिक जानकारी लेनी है तो आप टोल फ्री नंबर 1912 पर बात कर सकते हैं, यहां आपकी पूरी मदद की जाती है।