ये फर्टिलाइजर मनी प्लांट की रुकी हुई ग्रोथ को सुपर फास्ट ट्रैन की तरह बढ़ाने के लिए बहुत असरदार और फायदेमंद साबित होता है।
मनी प्लांट की फास्ट ग्रोथ देखकर चौंक जायेंगे
मनी प्लांट घरों के अंदर और बाहर लगाए जाने वाला सबसे खूबसूरत पौधा है इस पौधे को पानी और मिट्टी दोनों में लगाया जा सकता है कई बार मिनरल्स की कमी से मनी प्लांट के विकास में बाधाएं आना शुरू हो जाती है जिससे पौधे की बेल छोटी ही रह जाती है आज हम आपको घर में तैयार होने वाले पौष्टिक फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है ये फर्टिलाइजर न केवल मनी प्लांट की बेल को तेजी से बढ़ाता है बल्कि बेल में लगी पत्तियों को चमकदार और बड़ा करता है जिससे बेल बहुत आकर्षित और मनमोहक दिखती है। तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

मनी प्लांट में डालें ये उत्कृष्ट फर्टिलाइजर
मनी प्लांट में डालने के लिए हम चावल और दूध से बने ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है ये एक ऑर्गेनिक और जैविक फर्टिलाइजर है चावल में नाइट्रोजन, फास्फोरस, मेग्नेशियम विटामिन बी, पोटेशियम और स्टार्च जैसे कई प्रमुख पोषक तक पाए जाते है जो मनी प्लांट की जड़ों को मजबूत और विकसित करते है साथ ही बेल को बढ़ाता है। ये मिट्टी में लाभकारी सूक्ष्मजीवों को बढ़ावा देता है जिससे मिट्टी की उर्वरता बढ़ती होता है दूध में भरपूर मात्रा में कैल्शियम, एंजाइम प्रोटीन मृत जीवाणु होते है जो मिट्टी को अधिक उपजाऊ और पोषक तत्व से भरपूर बनाते है दूध मनी प्लांट की पत्तियों को चमकदार बनता है और बेलों को लंबा करने में मदद करते है। इन दोनों चीजों से बने फर्टिलाइजर का इस्तेमाल मनी प्लांट में जरूर करना चाहिए।
ऐसे करें इस्तेमाल
मनी प्लांट में चावल और दूध से बने ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर का इस्तेमाल बहुत ज्यादा प्रभावी होता है इसका इस्तेमाल करने के लिए एक मटकी में 50 ग्राम चावल और 500 ml पानी को डालकर मटकी को ढक कर 3 दिन के लिए छांव में रख देना है फिर 3 दिन बाद मटकी में 100 ग्राम दूध को डालना है और मटकी को पन्नी से ढ़क कर एयर टाइड कर देना है 7 दिन के लिए छांव में रख देना है इसके बाद इसे अच्छे से छानना है छाने हुए लिक्विड को 5 लीटर पानी में डायलुट कर लेना है फिर इसे पौधे की मिट्टी में एक मग डालना है और एक स्प्रे बोतल में भरकर मनी प्लांट की पत्तियों में स्प्रे करना है ऐसा करने से मनी प्लांट की बेल अच्छे से बढ़ेगी। बचें हुए फर्टिलाइजर को अन्य सब्जियों फलों के पौधों में डाल सकते है।