पानी में मिलाकर 1 चम्मच यह काली चीज नींबू की जड़ों में डालें, फूल और फल से भर जाएगा पौधा, नींबू का लगेगा ढेर

नींबू के पौधे में फूल और फल नहीं आ रहा है तो इस खाद को एक चम्मच पानी में मिलाकर देने से फूल और फल आने लगेंगे। सीजन में एक बार इस खाद को देना है। चलिए इसका नाम जानते हैं-

नींबू में फूल-फल न आने की समस्या

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार नींबू के फूल-फल झड़ने के कारण जानें-

  • नींबू में अगर फूल फल नहीं आ रहा तो इसके कुछ कारण हो सकते हैं।
  • जैसे की पानी कम या ज्यादा। नींबू में जब फूल बनने लगते हैं उस समय पानी कम देना चाहिए। नहीं तो इससे फूल गिरने लगते हैं।
  • ज्यादा पानी देने से जड़े सड़ने लगती हैं।
  • अगर बहुत कम पानी दिया जाता है तो पेड़ ऊर्जा बचाने लगता है। जिससे फूल या फल गिर जाते हैं। इसलिए जरूरत के अनुसार पानी दे।
  • नींबू के पौधे में अगर पोटेशियम की कमी होती है तो इससे भी फूल और फल गिर जाते हैं।
  • नींबू के पौधे को अगर लगभग 6 घंटे की धूप नहीं लगती है तो इससे भी पौधे में कई तरह की समस्याएं आती हैं।
  • नींबू का पौधा उपजाऊ मिट्टी में लगाना चाहिए।
  • ठंडी हवाओं से बचाने का प्रयास करें। इससे भी फूल गिरते हैं। मौसम के बदलाव के कारण भी फूल गिरने की समस्या आ जाती है।

यह भी पढ़े-जंगली सुअर को खेत से भगाने का यह जुगाड़ है जबरदस्त, सर्दियों में खेत की निगरानी की झंझट हुई खत्म

नींबू के लिए खाद

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार नींबू के लिए खाद की जानकारी लें-

  • नींबू के लिए जिस एक चम्मच खाद की बात कर रहे हैं दरअसल वह है, यह दानेदार रूप वाला लें। जिसे एक चम्मच एक गिलास पानी में मिलाकर मिट्टी की जड़ों में डाला जाता है। सीजन में एक बार इस खाद को डालने से पौधे में फूल फल आ जाते हैं।
  • नींबू के लिए सरसों की खली भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 1 लीटर पानी में घोलकर पेड़ की मिट्टी में डालें।
  • नींबू के पेड़ से ज्यादा फल फूल लेने के लिए महीने में एक बार जैविक खाद जरूर डालें।

नोट: इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी किसानों के निजी अनुभवों और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध इंटरनेट स्रोतों पर आधारित है। किसी भी जानकारी का उपयोग करने से पहले कृषि विशेषज्ञों से परामर्श अवश्य करें।

यह भी पढ़े- छोटे-बड़े सभी किसानों को 80% अनुदान पर मिलेंगे सभी कृषि यंत्र, आइये जाने आवेदन की प्रक्रिया

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment