अंडे देने की मशीन है ये मुर्गी, इसको पाल लिया तो ATM मशीन की तरह खटाखट देगी पैसा, जानिये इसका नाम और खासियत

अंडे देने के मशीन है ये मुर्गी, इसको पाल लिया तो ATM मशीन की तरह खटाखट देगी पैसा, जानिये इसका नाम और खासियत।

अंडे देने की मशीन है ये मुर्गी

मुर्गी पालन कमाई का एक बढ़िया जरिया है। प्रोटीन का यह अच्छा स्रोत है। अगर आप मुर्गी पालन में जाना चाहते हैं, कमाई करना चाहते हैं तो हम आपको आज एक ऐसी नस्ल के बारे में बताने जा रहे हैं जो की एक देसी मुर्गी है। लेकिन अंडे देने की मशीन इसे कहते हैं यह दुनिया में सबसे ज्यादा अंडे देने वाली मुर्गियां में गिनी जाती है। इसके पालन से आप कम लागत में अधिक कमाई कर सकते हैं और यह बहुत कम समय में तैयार हो जाती है।

कई भारतीय मुर्गी पालक इसका पालन करके बेहद खुश है। उन्हें इस मुर्गी से फायदा हो रहा है। दरअसल हम ऑस्ट्रेलिया की देसी ब्लैक ऑस्ट्रलॉर्प की बात कर रहे हैं जो कि काले रंग की सुंदर मुर्गियां होती है। चलिए आपको इस मुर्गी के बारे में बताते हैं।

यह भी पढ़े- सिर्फ 2 रु में 2 लाख कमाएं, चारे की खेती से करें बिज़नेस, पशुओं का दूध और आपका बैंक बैलेंस दोनों ही बढ़ा देगा, जानिये कैसे

ब्लैक ऑस्ट्रलॉर्प मुर्गी के बारें में जानें

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जसनिये ब्लैक ऑस्ट्रलॉर्प मुर्गी के बारे में।

  • यह मुर्गी अंडे देने में माहिर है।
  • आपको बता दे की ढाई सौ से 300 या फिर 350 से भी ज्यादा अंडे दे सकती है।
  • यह मुर्गियां चार-पांच महीने में तैयार हो जाती है, अंडे देने के लिए।
  • इन मुर्गी के अंडे 45 से लेकर 60 ग्राम तक के होते हैं।
  • इसे भारतीय जलवायु में आसानी से पाला जा सकता है। क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया की जलवायु समान होती है। वहां की तरह यहां भी कुछ समय गर्मी और सर्दी रहती है।
  • अगर आप इसका पालन करते हैं तो आपको बता दें कि इसे ज्यादा डिस्टर्ब ना करें। जब खाना देना हो या अंडे लेने जाना हो तभी इसके पास जाए। बाकी समय के लिए इन्हें अकेला छोड़ दे।

यह भी पढ़े- बाल्टी भर के देंगे पशु दूध, चारा मिक्स करने के इस जुगाड़ का करें इस्तेमाल, पशुपालको का काम होगा आसान

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment