प्राकृतिक खेती से किसान की खुली किस्मत आज सब्जियों की खेती कर कमा रहा 16 लाख रुपए, कई किस्मों का कर रहा इस्तेमाल

आज हम आपको एक ऐसे किसान के बारे में बताने जा रहे हैं जो कई प्रकार की विदेशी किस्म को अपनाकर खेती कर रहा है इतना ही नहीं यह 7 लाख रुपए का खर्चा भी कर रहा है और उसके साथ ही इसके साथ में सब्जियों की खेती से 16 लाख रुपए से ज्यादा का मुनाफा कमा लिया है। हम बात कर रहे हैं गुजरात के बनासकांठा जिले के डिसा के रहने वाले किसान जिसका नाम अनूप जी ठाकुर है यह खेती के जरिए लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं। आइए इस किसान की सफलता की कहानी के बारे में जानते है।

11 एकड़ में किसान कर रहा 30 किस्मो की खेती

हम जिस किसान के बारे में बात कर रहे हैं वह विदेशी सब्जियों में हरी और पीली तोड़ी उसके साथ ही तीन प्रकार के लेट जिसमें लाल हरा और पीला की बर्ड लेट भी शामिल है जो कि यह अपनी खेतों में उगाते हैं कई प्रकार के फलों की बागबानी भी है यह इन सब फसलों को लगभग 30 से 32 किस्म में खेती कर रहे हैं। उनके पास लगभग 18 एकड़ का मॉडल फॉर्म तैयार है इस खेती से यह लाखों रुपए की कमाई कर रही है।

यह भी पढ़े: सरसो के भाव में उछाल, आज भाव ने किया 200 का स्तर पार, जाने 30 मार्च के ताजा सरसो के मंडी भाव

कई फसलों करता है किसान खेती

किसान का कहना है कि वह 18 एकड़ से जमीन में लगभग 30 से ज्यादा किस्म की फसलों की खेती करता है जिसमें लगभग इनको 5 से 7 लाख रुपए का खर्चा आ जाता है। फिलहाल किसान ने टमाटर और छोले के साथ बैंगन और दो तीन प्रकार की तोरी के साथ आइसबर्ग लेटस जैसी कई सब्जियां उगी हुई है जो कि वह ₹100 किलो बेचते हैं। इससे वह लगभग 16 लाख से ज्यादा का मुनाफा कमा चुके हैं।

प्राकृतिक तरीका अपनाया

किसान ने खेती के लिए पूरी तरह से प्राकृतिक तरीका अपनाया हुआ है ताकि इसे फसले शुद्ध और अच्छी प्राप्त हो ताकि इन फसलों की गुणवत्ता भी अच्छी रहे। आपको बता दे कि उनके 18 एकड़ के फॉर्म इन्होंने लगभग 2000 से ज्यादा आम के पेड़ और 2000 से ज्यादा ताइवान पिंक अमरुद लगाकर रखे हुए हैं। इन खेतों में टपक सिंचाई प्रणाली का इस्तेमाल किया जाता है।

इस प्रकार किसान पूरी तरह से प्राकृतिक खेती करते हैं। इन्होंने खेतों में मल्चिंग विधि का इस्तेमाल करके पौधों को ढक रखा है जिसकी वजह से किसी प्रकार की बीमारी और कीड़ों का इस पर प्रकोप नहीं है। इतना ही नहीं इससे फसल अच्छी और स्वस्थ गुणवत्ता के साथ प्राप्त हो रही है। यह गाय के गोबर से तैयार खाद का इस्तेमाल खेतों में करते हैं इससे भी बहुत अच्छा रिजल्ट मिलता है।

खेती से कमाई

किसान का कहना है कि इन्होंने कम से कम लगभग 5 लाख के खर्चे में इन सब्जियों की और फलों की खेती से लगभग 16 लाख रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। इस प्रकार किसान प्राकृतिक खेती के जरिए अच्छा खासा मुनाफा कमा रहा है।

यह भी पढ़े: सोयाबीन के भाव में परिवर्तन, आज भाव में आई 130 रूपए की तेजी, जाने 30 मार्च के ताजा सोयाबीन के मंडी भाव

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद