आज हम सफलता की कहानी में लेकर आए हैं महिला किसान वैष्णवी शिंदे की कहानी, जिन्होंने ड्रोन दीदी योजना से जुड़कर खेती में महारत हासिल कर ली है।
वैष्णवी शिंदे का परिचय
वैष्णवी शिंदे सांगली जिले के मोहिते वडगांव की निवासी हैं। उन्होंने 12वी तक की पढ़ाई की है, वो भी शादी के बाद। ड्रोन पायलट बनना उनके लिए आसान नहीं होता अगर उनके पति परशुराम और मायके का समर्थन नहीं होता तो। आइये जानते हैं उनकी सफलता की पूरी कहानी।
नमो ड्रोन दीदी योजना ने बदली जिंदगी
नमो ड्रोन दीदी योजना के विषय में जब उन्हें खबर हुई, तब सबसे पहले उन्हें अपने डेढ़ साल के बच्चे का ख्याल आया कि वो कैसे रहेगा ,पर उन्हें इस योजना से जुड़ना भी था क्योंकि यह योजना उनका भविष्य सवांर सकती थी।

उन्होंने अपने 15 दिनों के आवासीय प्रशिक्षण के दौरान अपने बच्चे को मायके में रखकर गई। इस योजना के तहत प्रशिक्षण लेकर उन्होंने खुद को ड्रोन पायलट के रूप में स्थापित किया। जहां पहले उन्हें एक एकड़ में छिड़काव के लिए 200 लीटर पानी लगता था, अब केवल 15 लीटर पानी लगता है। अब वे खेतों में फसलों पर कीटनाशक और दवा का छिड़काव भी ड्रोन के सहयोग से करती हैं। ड्रोन से किसानों का बहुत समय बचता है।
राष्ट्रपति भवन से आया बुलावा
वैष्णवी की इस योग्यता और हुनर ने उन्हें राष्ट्रपति भवन तक पहुंच दिया, जहां उन्हें राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू जी ने उन्हें राष्ट्रपति भवन आने का निमंत्रण दिया। उनकी अपनी एक पहचान बन चुकी है। उनके गाँव के लोग उनकी इस सफलता से बहुत उत्साहित हैं।
वैष्णवी जी अपनी इस दक्षता से अच्छी कमाई रही हैं। वे एक एकड़ में छिड़काव के 600 रूपए चार्ज लेती हैं। गर्मी के मौसम में उनकी आमदनी दोगुनी हो जाती है। इस साल लगभग उन्होंने 200 एकड़ क्षेत्र से ज्यादा में छिड़काव किया। उनकी आमदनी इस पर भी तय होती की बारिश कितनी हुई है। ड्रोन के छिड़काव से फसल में सिचाई और कीटनाशक की छिड़काव बढ़िया ढंग से होते हैं, जिससे उत्पादन अधिक मात्रा में होती है। जिससे किसान भाई वैष्णवी जी के ड्रोन छिड़काव से काफी संतुष्ट रहते हैं।
वैष्णवी जी की सफलता ने यह साबित कर दिया कि महिलाएं सिर्फ कटाई, बुवाई तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि आधुनिक कृषि तकनीकों को भी अपनाकर खेती में अपना परचम लहरा सकती हैं।
नमस्कार! मैं पल्लवी मिश्रा, मैं मंडी भाव से जुड़ी ताज़ा खबरें लिखती हूं। मेरी कोशिश रहती है कि किसान भाइयों को सही और काम की जानकारी मिले। ताकि आप अपनी फसल सही दाम पर बेच सकें। हर दिन के मंडी भाव जानने के लिए KhetiTalks.com से जुड़े रहिए।













